थाना सिविल लाइन के 09 प्रकरणों का 01 घण्टे के अन्दर रिमाण्ड न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
10 आरोपियों जिसमें एक महिला आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया
बिलासपुर // कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के आशंका एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की दिशा में सिविल लाइन पुलिस द्वारा तकनीकी प्रयास । वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के आशंका सभी जगह व्याप्त है न्यायालय भी इस वायरस के संक्रमण की आशंका को भली भांति समझती है। 22 मई को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा धारा 144 जा0फौ0 एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के उल्लघन करने वालो के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था।
जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ0पी0शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर0एन0यादव के मार्ग दर्शन में सिविल लाइन्स पुलिस ने कुल 09 प्रकरणों में 10 आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी की गई इस संबंध में वरिष्ट अधिकारियों से आदेश लेकर थाना प्रभारी सिविल लाइन्स परिवेश तिवारी द्वारा सीजेएम न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन विधिवत करने के उदेश्य से कुल 10 आरोपियों का 09 विभिन्न प्रकरणों में विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए रिमाण्ड प्राप्त करने के लिए विधिवत अनुमति चाहा गया जिसमें न्यायालय द्वारा सहृदयता से अनुमति स्वीकार कर एवं तकनीकि तैयारी करने के निर्देश दिए । जिसमें सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा आरक्षक कमल सोनी विडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष प्रभारी के सहयोग से सीजेएम न्यायालय बिलासपुर से तकनिकी सम्पर्क कर बारी बारी थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा सभी प्रकरणो के आरोपियों को पुलिस नियंयत्र कक्ष में विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए सीजेएम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया । न्यायालय द्वारा विधिवत आरोपियों से पुछताछ की गई एवं केस डायरी में आवश्यक निर्देश अंकित किए गये।
कोरोना वायरस के संक्रमण के इस प्रतिकुल समय में न्यायालय के समक्ष विडियों कान्फ्रेसिंक के जरिए रिमाण्ड प्रस्तुत करने की संभाग में यह पहली कार्यवाही है। जिसमें सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन पुरी तरह से हुआ एवं न्यायालय के समक्ष लाकडाउन की स्थिति में भीड़भाड़ से रोकथाम किया जा सका। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन्स के साथ सम्पूर्ण स्टाफ ने उत्साह पूर्वक योगदान दिया।
गिरफ्तार आरोपी
नाम आरोपी- 1. कमल कपूर बंजारे पिता स्व शिव प्रसाद बंजारे उम्र 50 वर्ष पता भारतीय नगर थाना सि0लाईन बिला0
2. श्रीमति सारिका बंजारे पति कमल कपूर बंजारे उम्र 48 वर्ष पता भारतीय नगर थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर ।
3. लक्ष्मण सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 31 वर्ष पता जरहाभाठा थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
4. वेदप्रकाश साहू पिता रमेश कुमार उम्र 24 वर्ष पता दीनदयाल कालोनी मंगला थाना सि0लाइन जिला बिलासपुर ।
5. अभिषेक दुबे पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 29 वर्ष पता राजेन्द्र नगर थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
6. अतुल डोंगरे पिता राजकुमार डोंगरे उम्र 21 वर्ष पता भारत चैक के पास तालापारा थाना सि0लाईन बिलासपुर ।
7. शेख अजरूददीन पिता शेख इमाउददीन उम्र 28 वर्ष पता तालापारा थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर ।
8. सज्जाद खान पिता रज्जाक खान उम्र 35 वर्ष पता मरीमाई तालापारा थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
9. रिजवान अली पिता राशिद अली उम्र 21 वर्ष पता मरीमाई तालापारा थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
10. मुकिम खान पिता स्व रहीम खान उम्र 30 वर्ष पता मरीमाई तालापारा थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…
- बिलासपुर16/12/2024किम्स हॉस्पिटल विवाद : संपत्ति और पारिवारिक झगड़ा… कुर्सी पटक कर दी धमकी सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम… धोखाधड़ी का भी आरोप…