मंगलवार को हॉटल ग्रांड अम्बा में बारातियों और हॉटल संचालक स्टाफ के बीच हुई मारपीट मामले में अब हॉटल संचालक ने अपना पक्ष रखते हुए पुलिस को हॉटल के अंदर हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सौंपा है फुटेज के आधार पर पुलिस ने बारातियो पर लूट की एफआईआर दर्ज कर ली हैं। कल मंगलवार को टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल में जैसवानी परिवार और साहू परिवार की शादी थी जिसमे जैसवानी परिवार के लोग बारात ले कर पहुँचे थे। हॉटल के बाहर कार पार्किंग करने को लेकर स्टाफ से विवाद हुआ फिर मामला मारपीट तक चला गया । कल घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे होटलकर्मियों द्वारा बारातियों में शामिल बच्चो व महिलाओं से भी मारपीट की गई थी। घटना के बाद बाराती एफआईआर लिखाने थाने पहुँचे थे। थाने में रिपोर्ट लिखने की बजाय उल्टा बारातियों को ही घण्टो बैठा लिया गया था। जिससे नाराज सिंधी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में थाने का घेराव कर दिया। भीड़ ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे।

इधर थाने का घेराव की सूचना मिलने पर शहर विधायक शैलेष पांडेय भी थाना पहुँचे गए थे और हाथ जोड़ कर पुलिसकर्मियों से निवेदन किया कि शादी ब्याह का माहौल खुशियों का माहौल होता हैं। लिहाजा बिठाए गए युवकों को अभी छोड़ दिया जाए। और दोनो पक्षो से आवेदन ले कर पुरी जांच करने के उपरांत ही उचित व न्यायोचित कार्यवाही की जाए। विधायक के हस्तक्षेप के कारण तत्कालीन रूप से तो युवकों को छोड़ दिया गया पर बुधवार को बारातियों पर लूट समेत विभिन्न एफआईआर दर्ज कर दी गयी है।

इस पूरे मामले में होटल के संचालक का कहना है कि गलती बारातियों की थी उन्होंने गाड़ी गलत पार्क की थी उनको गाड़ी हटाने की बात पर वो नाराज हो गए और गुस्से में आकर बारातियों ने हॉटल स्टाफ के साथ मारपीट की और कुर्सियां भी फेंकी और तोड़फोड़ भी किये। संचालक के द्वारा सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौपाने के बाद आज उस कार चालक व उनके रिश्तेदारों के नाम से लूट, तोड़फोड़,मारपीट की धाराओं के तहत सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
