रायपुर // 22 सितंबर से राजधानी में लगा संपूर्ण लॉकडाउन कल से खत्म होने वाला है, अब राजधानी की सभी दुकानें रात 8 बजे तक खोली जा सकेंगी। लॉकडाउन को लेकर मंत्री रविद्र चौबे के बंगले में आयोजित बैठक में आगे लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला लिया गया है। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि जिस तरह से परिस्थितिया सामने आई है। इसके चलते लॉकडाउन खत्म किया जा रहा है। बाजारों व अन्य जगहों पर भीड़भाड़ नहीं होना चाहिए इसका विशेष ध्यान रखा जाए, इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए है। लॉकडाउन को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री के साथ अधिकारियों की समीक्षा बैठक में इस बात को सख्ती से रखा गया है कि अनलॉक होने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती उससे पालन कराया जाए । इस बार बिना मास्क के दिखने वाले हर व्यक्ति पर जुर्माना किया जाएगा। इसके साथ ही रात 10 बजे तक होम डिलीवरी की जा सकेगी। जानकारी के अनुसार रायपुर ज़िले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे के साथ बैठक में रायपुर कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके पहले जिला कलेक्टर द्वारा 28 सितंबर तक के लिए राजधानी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन लगाया गया था।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…