आईजी ने ली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक… चिटफंड पर करें गंभीरता से जांच… फरार डायरेक्टरों को पकड़ने के भी दिए निर्देश…
सितंबर, 23 / 2021, बिलासपर
चिटफंड कंपनियों के दर्ज प्रकरणों पर गंभीरता से जांच कर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर रतन लाल डांगी , पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के द्वारा चिटफण्ड प्रकरणों की समीक्षा हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में 04 कंपनियों क्रमशः पी.ए.सी.एल. इंडिया लिमि., विनायक होम्स एण्ड रियल स्टेट प्रा.कं. , निर्मल इंफ्रा होम कार्पो . लि.कं एवं बी.एन , गोल्ड कंपनी के विरूद्ध दर्ज 26 प्रकरणों की समीक्षा प्रकरणवार की गई ।
इन कंपनियों के फरार डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । कुछ डायरेक्टर अन्य राज्यों के जेलों में निरूद्ध हैं , इन्हें अपने संबंधित प्रकरणों में गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है । कुछ प्रकरणों मे संपत्ति कुर्की की कार्यवाही शेष है , जिसे जल्द से जल्द कुर्की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ताकि निवेशकों की जमा राशि वसूली कर उन्हें वितरीत किया जा सके । पूर्व में ली गई समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के पश्चात पी.ए.सी.एल. के डायरेक्टर त्रलोचन सिंह को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लाया गया एवं उसके विरूद्ध पंजीबद्ध सभी अपराधों में गिरफ्तारी की गई साथ ही एक अन्य डायरेक्टर निर्मल सिंह भंगु को भी गिरफ्तार किया गया है । इस बैठक में रोहित कुमार झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , ग्रामीण , बिलासपुर , संजय महादेवा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जांजगीर – चांपा , अभिषेक वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , कोरबा , अनिल सोनी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , मुंगेली एवं दीपमाला कश्यप , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , पु.म.नि. रेंज बिलासपुर उपस्थित रहें ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…