• Thu. Dec 5th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

आईपीएल : क्रिकेट पर दांव लगवा रहे 3 सटोरीयों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही… 50 लाख की सट्टापट्टी ,14 हजार नगद समेत 7 मोबाइल 1 Led टीवी जप्त…

बिलासपुर // आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होते ही क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले सटोरिए भी सक्रिय हो गए है, मैच पर हार जीत का दांव लगा कर लाखो रुपए कमाने वाले ये सटोरिए शहर व आसपास के कई इलाकों में अपने बुकि बिठा रखे है जो मैच पर लोगों से दाव लगवाते है, ये लोग अक्सर अपना ठिकाना बदल बदल कर काम करते है । सूचना या शिकायत मिलने पर पुलिस कार्यवाही तो करती है पर अक्सर इसमे छोटी मछली ही फंसती है , बड़े मगरमच्छों व रसूखदारों तक पुलिस पहुंच ही नही पाती, छोटे मोटे खाईवालों पर कार्यवाही कर पुलिस अपनी पीठ थपथपाती है । ऐसे ही एक मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 सटोरियों पर कार्यवाही कि है, इन खाईवालों को मैच पर दांव लगवाते पकड़ा गया है इनके पास 50 लाख की सट्टापट्टी, 14 हजार नगद समेत 7 मोबाइल 1 Led टीवी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

आपको बतादें की पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के द्वारा लगातार आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा था जिस पर कोतवाली सीएसपी निमेश बरैया व कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान नजर बनाये हुए थे जहा 22 सितंबर की रात राजस्थान रॉयल्स एवं चेन्नई सुपर किंग के मध्य किकेट मैच खेला जा रहा था सुचना मिलने पर गोडपारा सिंधी मोहल्ला मे रवि रमानी पिता मोहनलाल के घर मे उसके दो साथी अभिजीत दुबे पिता स्व. सतीष दुबे निवासी कुदुदंड एव लव वर्मा पिता सीता राम वर्मा निवासी मध्यनगरी चौक ये तीनो आईपीएल किकेट सट्टा मे हार जीत का दाव लगवा रहे थे इनके पास से आईपीएल में प्रयुक्त पचास लाख की सटटा पटटी व नगद 14000 एवं सात नग मोबाइल और एलईडी टीवी को जप्त कर थाना लाया गया जहां इन पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई इस पुरी कार्यवाही मे निरीक्षक कलीम खान सहायक उप निरी. शिव चन्द्रा, प्रधान आर. अमित टोप्पो आर, गोकुल जांगड़े, दीपक उपाध्याय, राजेश नारंग, का विशेष योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed