आपसी रंजिश में गई युवक की जान… गेट पे धक्का लगने पर हुआ था झगड़ा… चाकू मार कर दी हत्या… 4 गिरफ्तार..
बिलासपुर, फरवरी, 25/2022
बिलासपुर के समता कालोनी में शुक्रवार की दोपहर को गार्डन में बैठे 3 नाबालिगों पर अन्य युवको ने मारपीट शुरू कर दी उसमे से एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए जिसमे से 1 की मौत हो गयी और दूसरे का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने कुछ घंटों में ही4 युवको को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ पर सभी ने मारपीट और हत्या करने की बात कबूल कर ली है। इस सभी की विधिवत गिरफ्तारी की गई है।
गुरुवार की दोपहर तालापारा निवासी मोहम्मद शाकिर अपने नाबालिग दोस्तों के साथ तालापारा स्थित समता कॉलोनी के गार्डन में बैठे हुए थे और बाहर निकलते समय वहां मौजूद अन्य नाबालिग लड़को के साथ धक्का लगने के बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद सभी अपने अपने घर चले गए थे शुक्रवार को फिर से शाकिर अपने नाबालिग दोस्तों के साथ समता कॉलोनी गार्डन में दोपहर करीबन 3:00 बजे बैठे हुए थे और मोबाइल में गेम खेल रहे थे उसी समय सभी नाबालिग लड़के गार्डन पहुँचे और कल धक्का लगने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे मना करने पर एक नाबालिग लड़का अपने पास रखें धारदार चाकू से हमला कर दिया जिससे दो लड़कों को गंभीर चोट लगी चाकू मारने के बाद सभी लड़के मौके से फरार हो गये मौके पर प्रार्थी मोहम्मद शाकिर अपने अन्य दोस्तों के साथ दोनों घायल को लेकर सिम्स अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए जहां एक लड़के को डॉक्टर साहब द्वारा मृत घोषित किया गया और दूसरे लड़के को छाती में गहरा चोट लगने से इलाज हेतु भर्ती कराया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल हत्या का मामला अपराध पंजीबद्ध किया गया और मामले की सूचना जिले की एसएसपी पारुल माथुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की धरपकड़ कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए थाना सिविल लाइन से तत्काल एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई जो घटना स्थल तथा तालापारा में अलग-अलग स्थानों से चार नाबालिक को पकड़ा गया सभी से अलग-अलग पूछताछ करने पर सभी ने मृतक एवं उनके दोस्तों के साथ मारपीट कर घटना कारित करना स्वीकार किया सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं चाकू को जप्त किया गया।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…
- प्रशासन20/11/2024अवैध रूप से संग्रहित 104 क्विंटल धान जब्त… कोचियों से 54 क्विंटल धान जप्त…
- बिलासपुर19/11/2024एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प, शासन ने मंजूर किए 5 करोड़… कलेक्टर ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर 6 माह में काम पूरा करने दिए निर्देश…