बिलासपुर // बिलासपुर के टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग में पदस्थ अधिकारी द्वारा कमाई गयी करोड़ो रूपये की काली कमाई का फिर से केस को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रीओपन कर दिया है। शिकायतकर्ता अक्षत सिंह ने बिलासपुर टॉउन एंड कंट्री प्लानिंग ( नगर तथा ग्राम निवेश ) में पदस्थ मानचित्रकार श्याम पटेल के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ो रूपये कमाने की शिकायत की थी शिकायकर्ता का आरोप है कि श्याम पटेल ,अतुल पटेल, रामकली पटेल सहित परिवार के नाम पर कमाई गयी काली कमाई से करोड़ो रूपये की अलग अलग जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदी बिक्री की गयी । जिसके दस्तावेज भी उसने एसीबी को सौप दिए है ।श्याम पटेल अतुल और रामकली सहित रिश्तेदारो के नाम पर भी पोस्ट ऑफिस से लेकर आईसीआई बैंक सहित अन्य बैंको में खाता जमा राशि है। स्वयं, बेटा,पत्नी सहित रिश्तेदारों के नाम पर 20 से 22 जगह पर श्याम पटेल ने प्लाट खरीदी किया है। एसीबी में हुई 3 पेज की शिकायत में सभी जगह सभी बैंकों की जानकारी शिकायतकर्ता ने दिया है। अब सवाल यह उठता है कि श्याम पटेल मानचित्रकार के पद पर होते हुए 10 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी कैसे बना लिया और एसीबी ने पहले इस केस को खात्माख़ारजी के लिए भेज दिया था लेकिन शिकायकर्ता ने भ्रष्ट अधिकारी के काले कारनामो की और सूची सौपी है जिसके बाद अब दुबारा एसीबी केस को रीओपन कर मामले की जांच में जुट गयी है । एसीबी के अधिकारी सपन चौधरी ने इस मामले में केस रीओपन की खबर की पुष्टि की लेकिन जांच के बाद ही इस मामले में कुछ बोलने की बात कही है ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…