• Mon. Jul 7th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

ऑनलाइन गेम में लुभावने स्किम का झांसा देकर करते थे ठगी… एमपी से पकड़ाया अंतर्रराज्यीय गिरोह… हजार से ज्यादा लोगो को बना चुके है शिकार…

ऑनलाइन गेम में लुभावने स्किम का झांसा देकर करते थे ठगी… एमपी से पकड़ाया अंतर्रराज्यीय गिरोह… हजार से ज्यादा लोगो को बना चुके है शिकार…

सितंबर, 25/ 2021, बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस के आपरेशन क्लीन साइबर को मिली फिर सफलता मध्यप्रदेश के सागर जिले का अंतर्रराज्यीय गिरोह पकड़ाया।मोबाईल पर गेम खिलाकर पैसा जितने के माध्यम से आनलाईन ठगी करने वाले कुल 03 आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार आरोपीयों द्वारा आनलाईन टेबल टेनिस गेम खिलाने के बहाने व कमिशन का लालच देकर लोगों से करते थे ठगी।

आरोपियों ने हजार से ज्यादा लोगो के साथ की धोखाधड़ी आरोपी फर्जी सिम और फर्जी खाते का लेते थेसहारा।आरोपियों ने घटना कारित करने के लिए किए हजारो सिम और सैकड़ो बैंक खाते का उपयोग आरोपीयों से ठगी की रकम कुल 35 हजार रू नगद , 4 मोबाईल, 49 बीना एक्टीवेट सिम, 41
एक्टीवेट सिम, जप्त किया गया है। आरोपीयों को म0प्र0 से घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार । पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थिया कुमारी पाखी प्रकाश पिता उत्तम प्रकाश उम्र 21 वर्ष निवासी मुॅगेली नाका मेन रोड दाऊ मेडिकल स्टोर के सामने के द्वारा 1 जून से 5 जून तक आनलाईन अपने मोबाईल नंबर 9977513649 से टेलिग्राम के माध्यम से टेबल टेनिस गेम खिलाने के नाम पर मोबाईल धारक के द्वारा अलग अलग किस्त में प्रार्थिया व उसकी माॅ डाॅक्टर छाया प्रकाश के खाता से 3,25,307/-रूपए आनलाईन धोखाधड़ी किए हैं तथा रकम को यू.पी.आई. के माध्यम से विभिन्न मोबाईल नंबरों में पेमेंट करवा लिए हैं। प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा द्वारा ठगी के अपराध पर अंकुश लगाने निदेर्षित किया गया था। थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा प्रकरण के आरोपीयों के पतासाजी हेतु साइबर सेल व थाने से टीम बनाकर रवाना किया गया। प्रार्थिया एवं विभिन्न मोबाईल नंबरो का सी.डी.आर. सायबर सेल से प्राप्त किया गया। अज्ञात मोबाईल धारक 9407341767 के एस.डी.आर. प्राप्त करने पर ईकबाल खान के नाम पर उक्त मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना पाया गया। जिस संबंध में आरोपी ईकबाल खान ऊर्फ शालू से पूछताछ करने पर अपने साथियों शैलेन्द्र अहिरवार एवं अंकित दुबे के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों का पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया, जो ईकबाल खान के कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन, 49 नग बिना एक्टिवेट सिम कार्ड एवं 15 नग एक्टिवेट सिम कार्ड तथा 15,000/- रूपए नगद, 2. शैलेन्द्र अहिरवार के कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन, 14 नग एक्टिवेट सिम कार्ड तथा 10,000/- रूपए नगद, 3. अंकित दुबे के कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन, 12 एक्टिवेट सिम कार्ड तथा 10,000/- रूपए नगद को बरामद किया गया है।

पकड़े गए आरोप…

(1) ईकबाल खान ऊर्फ शालू पिता इशाक खान उम्र 22 वर्ष निवासी कौशल किशोर वार्ड थाना देवरी जिला सागर म.प्र. (2)शैलेन्द्र अहिरवार पिता श्री शोभा लाल अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी दलपतपुर चैक थाना बंडा जिला सागर म.प्र. (3) अंकित दुबे पिता सुरेश दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी देहारमेहका थाना सुरखी जिला सागर (म.प्र.)

जनता से पुलिस ने की अपील…

बिलासपुर पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी आनलाईन गेम,लाटरी, अथवा बगैर पुख्ता जानकारी के किसी भी प्रकार का पैसे की लेनदेन ना करें। जागरूक रहें सुरखित रहें।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *