कछार गांव की ग्राम सभा में रेत की अवैध खुदाई का विरोध करना ग्रामीणों को पड़ा भारी… रेत चोरों के इशारे पर ग्रामीणों के खिलाफ ही कोनी थाने में कर दी गईं एफआईआर…
अक्टूबर, 04 / 2021 बिलासपुर
बिलासपुर से लगे सेन्दरी, कछार और लोफदी गांव में रेत की अवैध खुदाई करने वालों के हौसले इतने अधिक बुलंद हैं कि अब वे रेत की अवैध खुदाई का विरोध करने वालों के खिलाफ ही ना केवल धमकी चमकी का उपयोग कर रहे हैं। वरन उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर उनके खिलाफ ही थाने में मनमाने ढंग से रिपोर्ट लिखवा कर पुलिस कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं।
ताजा मामला कछार ग्राम पंचायत का है। वहां महिला सरपंच की आड़ में रेत माफिया के द्वारा ना केवल रेत और मिट्टी की भी अवैध ढंग से खुदाई की जा रही है। इसी खुदाई से हुए गड्ढे में बीते दिनों एक बालक की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद कछार गांव में रेत माफिया की दादागिरी और अवैध खुदाई बंद होने का नाम नहीं ले रही है। 2 दिन महात्मा गांधी की जयंती पर और सभी ग्राम पंचायतों की तरह कछार गांव में भी पंचायत की ग्राम सभा हुई। इस ग्राम सभा में ग्रामीणों ने अवैध तरीके से की जा रही रेत और मिट्टी की खुदाई को लेकर सरपंच तथा सचिव से जवाब सवाल किया।
ग्रामीणों के आगे रेत माफिया के इशारे पर अवैध खुदाई में संलग्न सरपंच की दाल नहीं गली। जानकारी मिली है कि इससे खुन्नस पालते हुए सरपंच और सचिव के द्वारा ही लोगों के खिलाफ चुन चुन कर कोनी तथा महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, जो ग्राम सभा में जो अवैध रेत खुदाई का विरोध कर रहे थे। कोनी पुलिस में तैनात अधिकांश पुलिस कर्मियों की रेत माफिया से सांठगांठ ओपन सीक्रेट बात है। इसलिए उनके द्वारा रेत माफिया के इशारे पर सरपंच और सचिव के जरिए अवैध खुदाई का विरोध करने वालों के खिलाफ दर्ज शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर रेत माफिया के प्रति अपना नमक अदा किया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई और सरपंच द्वारा लिखाई गई झूठी रिपोर्ट को लेकर पूरे गांव में भयंकर आक्रोश का माहौल है। कायदे से उच्चाधिकारियों को इस मामले में दखल देकर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…