बिलासपुर // बिलासपुर के कांग्रेस विधायक अगर विधायकी नहीं संभाल पा रहे हैं तो वे अपने पदों से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए उक्त आरोप भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर लगाया है, दीपक ठाकुर ने विधायक के साथ साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तर्ज पर नगर विधायक काम कर रहे हैं वे कभी पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर कभी तहसील ऑफिस पहुंचकर कभी जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाकर पूरी सरकार को कटघरे में खड़े करने में लगे हैं निश्चित ही अब यह प्रतीत होने लगा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने विधायकों अपने मंत्रियों के ऊपर कोई लगाम नहीं लगा पा रहे हैं या तो वे अपनी विश्वसनीयता पूर्ण रूप से खो चुके हैं या फिर प्रदेश में कांग्रेस विधायक सरकार के कार्यों से खुश नहीं है इसलिए किसी के ऊपर भी कोई भी आरोप लगाने में नहीं चूक रहे हैं दीपक सिंह ठाकुर कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं लेकिन बिलासपुर में नगर विधायक द्वारा विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगा पाए इस बात पर सरकार की कार्यप्रणाली पर अब प्रश्नचिन्ह उठने लगे हैं प्रदेश की सरकार पूर्ण रूप से असफल हो चुकी है इनकी असलियत प्रदेश की जनता भली-भांति समझ चुकी है इनका काम सिर्फ फोटो खिंचवाना एवं आरोप लगाना रह गया है दीपक सिंह ने कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी रमन विश्वविद्यालय में नौकरी करते थे तो इनके खिलाफ फर्जी डिग्री बेचने के गंभीर आरोप लग चुके हैं इनके खिलाफ अनेक थानों में शिकायतें छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं ने दर्ज कराई है तथा न्यायालय में मामला भी चल रहे हैं जिस प्रकार वे पूर्ण रूप से असफल हो चुके हैं इसलिए उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है बिलासपुर की जनता अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है जो सुनहरे सपने प्रदेश के साथ-साथ बिलासपुर की जनता को दिखाए गए थे वह जीरो बटे सन्नाटा हो गए हैं यह चरितार्थ सबके सामने आ चुका है दीपक सिंह ठाकुर भूपेश सरकार एवं नगर विधायक से तत्काल इस्तीफे की मांग की है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…
Uncategorized06/07/2025सियान चेतना अभियान : वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम… सकरी थाना क्षेत्र के परसदा में आयोजित…
Uncategorized05/07/2025कांग्रेस के जवान, किसान और संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे… भाजपा सरकार को घेरने बनाई रणनीति…