
बिलासपुर // जिले के तखतपुर विधानसभा के लाखासार गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने धान ना खरीदे जाने की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु मांगी और संबंधित धान खरीदी केंद्र के डीएमओ को निलंबित करने की मांग की। लाखासार गांव से पहुंचे किसानों के समूह ने बुधवार की दोपहर बिलासपुर के कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि धान खरीदी के लिए तय तिथि की शुरुआत के दिनों में ,क्षेत्र के रसूखदारों को टोकन दिया गया ।जबकि उन्हें लगातार टरकाया जा रहा था। जब धान खरीदी के अंतिम 25 दिन बचे थे। तब उन्हें टोकन दिया गया। लेकिन इसके बावजूद उनका धान नहीं खरीदा गया। कभी बारदाना तो कभी कोई और बहाना बताकर उनका धान तौलने और खरीदने से मना किया जाता रहा। इससे उन किसानों का हजारों बोरा धान खरीदी की अंतिम तारीख बीतने तक भी नहीं लिया गया जिस वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा रहा। इन किसानों ने जिला कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में उनसे मांग की है कि वे उनका (किसानों का )अनबिका रह गया हजारों बोरा धान खरीदने का निर्देश दें और वहां के डीएमओ को निलंबित करें। और ऐसा नहीं करने पर मुख्यमंत्री लाखासार के उन सैकडों पीड़ित किसानों को आत्महत्या करने की अनुमति प्रदान करें। क्योंकि धान नहीं बिकने की स्थिति में उनके परिवार के सामने भूखों मरने के सिवा और कोई चारा नहीं बचा है।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
