• Mon. Jul 7th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में बन रहा है दहशत का वातावरण, राज्य सरकार नियंत्रण करने में हो रही नाकाम : नारायण चंदेल

कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में बन रहा है दहशत का वातावरण, राज्य सरकार नियंत्रण करने में हो रही नाकाम : नारायण चंदेल

जांजगीर-चाम्पा // छग विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, जांजगीर-चाम्पा विस क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोविड-19 कोरोना महामारी का संक्रमण अब पूरे प्रदेश के आम नागरिकों में दहशत का वातावरण बना चूका है। वर्तमान में यह संक्रमण का तीसरा चरण चल रहा है। इस महामारी को रोकने व नियंत्रित करने में राज्य सरकार का पूरा अमला पूरी तरह से असफल व विफल साबित हो रहा है। जांजगीर-चाम्पा जिले सहित समूचे छ.ग. में भारी भय का वातावरण निर्मित हो गया है। राज्य सरकार की कुप्रबंधन के कारण तथा उचित ईलाज के आभाव में प्रदेश के आम नागरिक असमय काल के गाल में समा रहे है।

विधायक ने कोरोना संक्रमण पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जांजगीर-चाम्पा जिला सहित प्रदेश के सभी स्थानों के कोविड सेंटरों में भारी दुर्दशा व अव्यवस्था का आलम व्याप्त हो गया है, अस्पतालों की बदइंतजामी के कारण जिन लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया है वह भी कोविड सेंटर जाने में कतरा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मेरे पास एैसे फोन अनेक आते है, जिनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हुआ है, लेकिन वे वहां की अव्यवस्था को देखकर अस्पताल जाने से कतरा रहे है।

वर्तमान परिस्थिति में कोरोना महामारी के अतिरिक्त जो व्यक्ति किसी अन्य सामान्य बीमारी से ग्रसित है उन लोगों को भी निजी व षासकीय अस्पतालों में समय पर ईलाज नहीं मिल पा रहा है, यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी निर्वाचित राज्य सरकार का यह पहला कर्तब्य है कि वह अपने प्रदेष की आम जनता को पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था व ईलाज सुनिष्चित कराये, लेकिन वर्तमान समय में पूरे प्रदेश के शासकीय अस्पतालों व निजी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है।

कोविड-19 व अन्य मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है, पर्याप्त दवाई नहीं है, आक्सीजन व वेटिलेंटर की कमी है, डॉक्टर्स, नर्स व अन्य चिकित्सा स्टॉफ की कमी है, कोविड सेंटरों में गुणवत्ता विहीन भोजन परोसा जा रहा है, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कोविड सेंटरों में नहीं है। इन सभी अव्यवस्थाओं के बीच कोरोना के मरीजों का ईलाज चल रहा है। यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोविड अस्पतालों की व्यवस्था से त्रस्त होकर मरीज वहां से भागने व आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है। यह प्रदेश सरकार के अव्यवस्था का जीवंत प्रमाण है।

विधायक चंदेल ने आगे कहा कि इस महामारी के दौर से यह बात स्पष्ट हो गई है कि राज्य सरकार का व प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्रालय का कोई नियंत्रण प्रदेश में नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रारंभिक काल में अगर छ.ग. सरकार ने पर्याप्त समय रहते हुए भी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त व ठीक नहीं किया यह उसी का परिणाम है कि देष के अन्य राज्यों की तुलना में रिकवरी रेट हमारे प्रदेश में बहुत कम है। इस पर राज्य सरकार को तत्काल कदम उठाने की आवष्यकता है।

गंभीर चिंता का विशय यह है कि कोरोना की आवष्यक दवाईयां बाजार से गायब होते जा रही है। अस्पतालों में सेनिटाईजर, मास्क, ग्लोब्स, पीपीई कीट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जांजगीर-चाम्पा जिला सहित पूरे प्रदेष में पर्याप्त एम्बुलेंस की व्यवस्था किया जाना आवष्यक है, ताकि तत्काल चिकित्सा उपलब्ध हो सके।

विधायक चंदेल ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस कोरोना महामारी को नियंत्रित करने व रोकने के लिए अतिशीघ्र आवष्यक संसाधनों की व्यवस्था करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवष्यकता है।

विधायक श्री चंदेल ने जांजगीर-चाम्पा जिला सहित प्रदेश के सभी नागरिकों को अत्यंत विनम्रता से निवेदन किया है कि कोरोना के इस गंभीर संकट के समय हम सब लोग मिलकर इस लड़ाई को लड़े तथा आवष्यक सावधानियां बरतते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहे, तथा हर समय मास्क का उपयोग करें।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *