• Fri. May 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

कोरोना संक्रमण की गति थामने में समाज प्रमुखों की महत्वपूर्ण भूमिका : कलेक्टर… समाज प्रमुखों से सहयोग का किया अनुरोध…

कोरोना संक्रमण की गति थामने में समाज प्रमुखों की महत्वपूर्ण भूमिका – कलेक्टर… शादियों एवं अंत्येष्टि में अधिकतम 10 लोगों की मौजूदगी का किया आग्रह… कलेक्टर ने समाज प्रमुखों से सहयोग का किया अनुरोध…

बिलासपुर 9 मई // कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शादियों एवं अंत्येष्टि में अधिकतम 10 लोगों की मौजूदगी के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिए गए है। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने रविवार को इस संबंध में समाज प्रमुखों की बैठक ली ।
बिलासपुर कलेक्ट्रेट के मंथन सभा कक्ष में हुई समाज प्रमुखों की बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की गति थामने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। शादियों एवं अंत्येष्टि के दौरान अनुमति से अधिक लोग न इक्ट्ठा हो इसके लिए आप अपने समाज में संदेश प्रसारित करें एवं लोगों को कोरोना संक्रमण की भयावहता के संबंध में जागरूक करें। इस दौरान समाज प्रमुखों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए और कोविड मरीजों के ईलाज के लिए भी हरसंभव मदद करने की पेशकश की।

मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना संक्रमण का विस्तार हुआ है। यह देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली शादियों एवं अंत्येष्टि में अनुमति से अधिक लोग सम्मिलित हो रहे हैं जिससे संक्रमण की दर बढ़ रही है। अगले एक हफ्ते में शादी के लिए बहुत लग्न है। ऐसे समय में प्रबल संभावना है कि संक्रमण और बढे़ं। उन्होंने समाज प्रमुखों से अपील की कि आप सभी अपने-अपने सामाजिक समूहों में यह स्पष्ट संदेश दे कि शादी में 10 से अधिक लोग न सम्मिलित हों। उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के संबंध में जागरूक करते हुए निर्देशों का पालन करवाने का अनुरोध समाज प्रमुखों से किया। आप लोगों के द्वारा इस दिशा में किया गया प्रयास कोरोना संक्रमण की गति थामने में मील का पत्थर साबित होगा।

इस दौरान सभी समाज के प्रमुखों ने अपने सुझाव भी दिए। सिंधी समाज प्रमुख ने कहा कि हमारे समाज में 15 पंचायतें है। उन्होंने नियमानुसार ही शादी का कार्यक्रम करवाने का आश्वासन दिया। कश्यप समाज प्रमुख ने बताया कि हमारे समाज की यहां आठ शाखाएं है और हमने समाज में सभी शादियां स्थगित कर दी है। कुर्मी समाज प्रमुख ने बताया कि हमारी 24 शाखाएं है और आज हमने दो बजे समाज की वर्चुअल बैठक बुलाई है। बैठक में हम इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। मुस्लिम समाज प्रमुख ने बताया कि फिलहाल हमारे समाज में एक महीने तक शादी का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार मसीही समाज प्रमुख ने बताया कि हमारे यहां शादियों पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया गया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरीश एस, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, एडीएम बी.एस.उईके, सुश्री नुपूर राशि पन्ना, सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन सहित सभी समाज प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed