बिलासपुर // कोरोना वायरस वर्तमान में एक वैश्विक महामारी हो चुकी है,इस महामारी से पुरी दुनियाँ लड़ रही है, विश्व के साथ-साथ भारत देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश भी बचाव अभियान में अपनी पूरी ताकत लगा दिया है इस बीमारी से लड़ने हर कोई अपने स्तर पर सहयोग कर रहा है,इस संकट की घड़ी में कोरोना से बचाव के लिए पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच ने भी सहयोग के लिए अपने हाथ बढ़ाए है , ऐसे समय में सामाजिक प्राणी होने की जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए न्यायधानी बिलासपुर की जागृत समाज पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष प्रवीण झा एवं उपाध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संभागायुक्त भरत लाल बंजारे, कलेक्टर संजय अलंग,पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के हाथ में 51000 रुपए की राशि प्रदान की ।
पाटलिपुत्र मंच के प्रवक्ता रौशन सिंह ने सामाजिक क्रियाकलापों पर जानकारी देते हुए बताया की हमेशा से यह समाज प्राकृतिक आपदा मे सामाजिक सहयोग करते आया है पूर्व में भी बिहार राज्य में आयी बाढ़ आपदा में दो ट्रक खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए यहां से भेजा गया था ।
प्रवीण झा ने इस विषम परिस्थिति में समस्त जनों से शासन के नियमों का स्वत: अनुपालन करने का आग्रह किया एवं यथासंभव सहयोग करने की अपील की है । चुकी यह समाज अध्यात्मिक कार्यों मैं रुचि रखता है और प्रत्येक वर्ष सामूहिक छठ महापर्व का आयोजन करता है इसलिए छठ माता एवं भगवान सूर्य से इस महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना हम सब करते हैं ।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : संगीत, खेल और उत्सव से सजा अग्रवाल समाज