बिलासपुर, अप्रैल, 19/2022
ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा..
जिला पंचायत बिलासपुर के सभापति अंकित गौराहा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम बैमा में सोमवार को 15 वे वित्त आयोग की राशि 2 लाख 60 हजार से स्वीकृत 100 मीटर सीसी रोड का पंचायत प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ भूमि पूजन किया। जिला पंचायत सभापति ने बताया कि वे जिला पंचायत चुनाव प्रचार के समय दौरान बैमा के लोगो से मिलने आया था तब मैंने खराब सड़को से जूझते ग्रामीणों की समस्या देखी थी और उसी समय मैंने उन्हें उनसे वादा किया था कि निर्वाचित होने के बाद निश्चित ही सड़क की इस समस्या का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा और आज वर्षों पुरानी मांगो का सरपंच,उपसरपंच, पंच व राज्य शासन के सहयोग से यहां सड़क स्वीकृत हो गई है।

अंकित ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में तेजी से गांवों के अंदरूनी क्षेत्रो में विकास कार्य हुआ है। हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता सड़क व पुल पुलिया का निर्माण हो और हर गांव तक सड़के बने गांव कस्बा से और कस्बा शहर से जुड़ेगा तभी तो गांव तक विकास पहुंचेगा। ग्रामीण इलाकों को विकसित होने से अब कोई नहीं रोक सकता है, क्योंकि कांग्रेस सरकार की मंशा है,अंतिम छोर में व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। ग्रामीणों की आर्थिक समाजिक स्थिति को मजबूत बनाने कई जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार चला रही है।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दीपक नायक,उपसरपंच संजय पांडेय,पंच अशोक शास्त्री,धर्मेंद्र शास्त्री,सुरेखा पारकर,ध्रुव पांडेय, तेजसिंग गौतम,सचिन धीवर,शिव सूर्यवंशी, रामायण लास्कर,ग्राम के वरिष्ठ नागरिक राकेश शास्त्री,अरविंद पांडेय,प्रंशु शास्त्री,काशीराम साहू,सेवकराम साहू,रामनाथ बरगाह,सुनील बरगाह,पवन साहू,रमेश साहू,उत्तम बरगाह,पीतम बरगाह,मुन्ना साहू,सुभाष सूर्यवंशी, चंदू लाल साहू,बिहारी बरगाह,रामवतार सूर्यवंशी, जीतू बरगाह, रूपेश बारगाह,केदार बरगाह,कमल बारगाह,सावत्री साहू,गुड़िया बरगाह,हितेश धीवर,अभिषेक श्रीवास,ग्राम सचिव अयोध्या माहेश्वरी रोजगार सहायक आलोक शास्त्री मुख्य रुप से उपस्थित रहें।

Author Profile

Latest entries
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
