घर के बरामदे में सो रही युवती से अनाचार का प्रयास….आरोपी सलाखों के पीछे

जांजगीर-चांपा // घर में सो रही युवती से अनाचार का प्रयास करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमाण्ड में लिया है। पुलिस सत्रों के अनुसार गत 12 सितम्बर को पीडि़ता ने मुलमुला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 11.09.2020 को रात्रि में भोजन करके प्रार्थीया अपनी मां के साथ कमरे में सोई थी उमस और गर्मी के वजह से दरवाजा खुला था कि रात्रि करीबन 10.00 बजे गांव के हरिश कुमार यादव प्रार्थीया के घर अंदर कमरे में घुसकर प्रार्थीया के हाथ और बांह को खीचकर बिस्तर से उठाने का प्रयास कर रहा था प्रार्थीय/ पीडि़ता नींद से जागी कमरे में हल्का प्रकाश था तो देखी हरिश कुमार यादव द्वारा लज्जा भंग करने की नियत से प्रार्थीया/ पीडि़ता को खीच रहा था पीडि़ता चिल्लाई तो हरिश यादव वहां से भाग गये की प्रार्थीया/ पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना मुलमुला में अपराध कमांक 238/2020 धारा 456,354 भादवि 08 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को हलात से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के कुशल दिशा निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी जितेन्द्र चन्द्रकार के मार्ग दर्शन पर मामले के विवेचना के द्वारा मामले के आरोपी हरिश कुमार यादव पिता मोहन लाल यादव उग 20 वर्ष साकिन झलमला वार्ड नंबर 18 बंधन नगर थाना मुलमुला जिला जांजगीर चापा छ.ग. को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड लेने हेतु भेजा गया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
