राज्य के विभिन्न जिलों में रकम दुगनी करने का झांसा देकर लोगो से करीब 5 करोड़ की बड़ी रकम लेकर रफूचक्कर होने वाले चिटफंड कंपनी के एक डायरेक्टर को पकड़ा है। चिटफंड मामले में बिलासपुर जिले की अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने 16 प्रकरणों के करोड़ों के चिटफंड ठगी के मामले के आरोपी जीएन गोल्ड कंपनी का डायरेक्टर नरेंद्र सिंह हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बिलसागुड़ी में खुलासा करते हुए बताया कि जिले में आरोपी कंपनी द्वारा लगभग 5 करोड़ की ठगी’ की गई और आरोपी के विरुद्ध जिले में 7 अपराध है दर्ज। आरोपी कंपनी के द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 16 अपराध में लगभग करोड़ों की ठगी की गई है। चिट फंड के मामले में बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बतादें की कुछ दिनों पहले ही बीएन गोल्ड कंपनी के 2 डायरेक्टरों को पुणे से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया था ।
एसएसपी झा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने चिटफंड कंपनियों के आड़ लेकर रकम दुगनी करने जैसे झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही और पीड़ितों लोगो को रकम वापस दिलाने के निर्देश दिए हैं। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद चिटफंड के डायरेक्टरो की तलाश करने टीम को दिल्ली और हरियाणा भेजा गया जहां से उन्हें पुलिस टीम ने चिटफंड कंपनी जीएन गोल्ड के फरार डायरेक्टर नरेंद्र सिंह निवासी हरियाणा से पकड़ कर ले आई।

कई जिलों के थानों में दर्ज है ठगी के मामले…
जीएन गोल्ड कम्पन्नी के खिलाफ बिलासपुर जिले के थाना तोरवा, बिल्हा, रतनपुर, तखतपुर, सरकंडा, मस्तूरी, कोटा में 07 प्रकरण दर्ज है जिसमे विवेचना जारी है। साथ ही आरोपियों से संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर कुर्की कार्यवाही की प्रक्रिया की जाएगी। साथ ही प्रदेश के अन्य जिले जिनमे धमतरी, कोरबा, सूरजपुर, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा शामिल हैं जहां कुल 09 (कुल 16) अपराध दर्ज है। जिसमें जिले में दर्ज अपराध में ग्राहकों से ठगी गई रकम लगभग 5 करोड़ रुपये है।
इस पूरी कार्यवाही में एसएसपी दीपक झा ने टीआई कलीम खान के नेतृत्व में टीम गठित कर हरियाणा और दिल्ली रवाना की। टीम में एएसआई संतोष पात्रे, आरक्षक सैय्यद अली, मुकेश वर्मा और नवीन एक्का शामिल रहे। वहीं, साइबर सेल की टीम उन्हें तकनीकी मदद करती रही।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….