छग मानसून सत्र के 3रे दिन रही सदन में गहमागहमी… विधायक शैलेष पांडे ने उठाया सीवरेज , अवैध प्लाटिंग, जमीन कब्जा सहित जेल में बंदियों की मौत का मामला…
बिलासपुर, जुलाई, 24/2022
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में काफी गहमागहमी रही इस बीच बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडे ने एक बार फिर सीवरेज के जिन्न को बाहर निकाला और सदन में गंभीरता से इस मुद्दे को उठाया इसके अलावा उन्होंने शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग, कालोनियां, बिना नक्शा निर्माण, जमीन कब्जा के अलावा केंद्रीय जेल में हुई बंदी की मौतों को लेकर आवाल कोई है। उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया से सवाल किया है कि सीवरेज परियोजना के अंतर्गत 1जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2022 तक कितना भुगतान किया गया इसके अलावा कम्पनी का कितना कार्य अभी लंबित है। इसके अलावा उन्होंने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से भी सवाल पूछा है कि केंद्रीय जेल में 1 जनवरी 2019 से 31 मई तक कितने बंदियों की मौत हुई है और उनके क्या कारण रहे ।
शैलेष पांडे के सवाल पर मंत्री शिव डहरिया ने जवाब देते हुए कहा है कि बिलासपुर नगर निगम के सीवरेज परियोजना के अंतर्गत इस अवधि में कंपनी को 13.41 करोड़ का भुगतान होने की जानकारी दी है। उन्होंने लंबित कार्य की भी जानकारी सदन में देते हुए कहा कि सीवर लाइन की 3.47 किलोमीटर तो मेनहोल 170 लगाने के कार्य बाकी है। प्रॉपर्टी चेम्बर का 146.77 किलोमीटर काम शेष है।
केंद्रीय जेल में हुई बंदियों के मौत के सवाल पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब देते हुए कहा है की 01 जनवरी, 2019 से 31 मई, 2022 के बीच केन्द्रीय जेल बिलासपुर में जेल के अंदर किसी भी बंदी की मृत्यु नहीं हुई है। केन्द्रीय जेल बिलासपुर में परिरूद्ध कुल 35 बंदियों (27 दण्डित बंदी एवं 08 विचाराधीन बंदी) की मृत्यु जेल के बाहर छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अपोलो अस्पताल में हुई है। बंदियों की मृत्यु बीमारी की वजह से हुई है। किसी भी जेल अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
