• Tue. Oct 28th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

छत्तीसगढ़ : डीजीपी का फरमान अवैध शराब की शिकायत मिली तो एसपी होंगे जिम्मेदारी… संबंधित थानेदार पर भी होगी निलंबन की कार्यवाही…

रायपुर // छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी आईजी और पुलिस अधीक्षकों को उनके क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के कड़े निर्देश दिए है साथ ही कहा है कि अगर अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिली तो जिले के एसपी जिम्मेदार होंगे और संबंधित थानेदार पर भी कार्यवाही की जाएगी। वही डीजीपी ने कांफ्रेंस में बच्चों व महिला अपराधों पर भी जिम्मेदारी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

आपको बतादें की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप अवैध शराब पर रोक लगाने के लिये डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी आईजी और एसपी को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें। अवैध शराब मिलने पर संबंधित टीआई का निलंबन और राजपत्रित अधिकारी के विरूद्ध विभागीय जांच की जायेगी। सीमावर्ती जिलों राजनांदगांव, कर्वधा, मुंगेली शराब के अवैध परिवहन पर विशेष निगरानी रखें। सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से भी उड़नदस्ता भेजकर कार्रवाई की जायेगी। जिस जिले में अवैध शराब पर कार्रवाई हो इसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय को दी जाये। डीजीपी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आईजी और एसपी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में डीजीपी ने कहा कि महिला विरूद्ध अपराधों पर सभी जिले त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। सूरजपुर, बस्तर, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों ने दुष्कर्म के मामलों में बहुत ही कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान प्रस्तुत किया है। महिला विरूद्ध अपराधों में शीघ्र चालान प्रस्तुत करने के साथ ही सबूत भी तत्काल एकत्रित करें जिससे अपराधियों को सजा दिलाई जा सके।
डीजीपी अवस्थी ने सभी एसपी से कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीन और अपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायेगी। बालोद में पुलिसकर्मी द्वारा बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में दुर्ग आईजी और एसपी ने तत्काल बर्खास्तगी की कार्रवाई करके उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच में जिन पुलिसकर्मियों के विरूद्ध आरोप सिद्ध हो चुके हैं उन पर आईजी और एसपी तत्काल कार्रवाई करें।
बैठक में स्पेशल डीजी आरके विज, एडीजी हिंमाशु गुप्ता, डीआईजी विनीत खन्ना, सुशील द्विवेदी, एआईजी राजेश अग्रवाल, भावना गुप्ता उपस्थित रहे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
सराफा उद्योग को नई नीति का तोहफा मिलेगा जल्द : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… कमल सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड गठन की रखी मांग… मुख्यमंत्री बोले – लोकहित से जुड़ा विषय, जल्द बनेगी नीति…
“समाजहित में तपस्या का दीपक थे काशीनाथ गोरे : डॉ. मोहन भागवत” “संघ के सरसंघचालक ने स्मारिका विमोचन समारोह में कहा – साधारण स्वयंसेवक ही समाज को असाधारण प्रेरणा देता है”
स्मारिका विमोचन पर बिलासपुर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह… काशीनाथ गोरे के योगदान को बताया अविस्मरणीय… भूपेश पर साधा निशाना… कहा मुझे छत्तीसगढ़ में रहने दो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *