बिलासपुर // छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए वर्चुअल दौड़ का आयोजन किया गया। राजधानी रायपुर बिलासपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जनप्रतिनिधियों और जनता द्वारा वर्चुअल दौड़ में शामिल हो कर अपनी हिस्सेदारी निभाई।
वर्चुअल मैराथन में विधायक शैलेश पांडेय ने भी दौड़ लगाई उन्होंने कहा की प्रदेश के विकास में सभी भागीदार बने उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई दी । शैलेश पांडेय ने कहा कि जिस विश्वास से प्रदेश की जनता ने अपनी सरकार चुनी उतनी ही जिम्मेदारी से हमारे प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल व राज्य के मंत्री और सभी विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि और सरकार के अधिकारियों ने काम किया। आज विकास के दो वर्ष हो चुके है और छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगड़ का मान लोक कला संस्कृति को बढ़ावा दे रही है और सभी विभाग अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभ दे रहे है। आप भी विकास में भागीदार बने और वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बने।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी विधायक सहित महापौर व शहर भर के लोगों ने दौड़ का वीडियो बनाकर अपलोड किया। बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, तखतपुर विधायक डॉ रश्मि सिंह, शहर महापौर रामशरण यादव समेत बिलासपुर की बड़ी जनसंख्या ने वर्चुअल दौड़ में हिस्सा लिया।
Author Profile
Latest entries
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…