बिलासपुर, दिसंबर, 03/2021
जॉब के लिए बेंगलुरु गए परिवार के खाली मकान में हाथ साफ करने वाले 3 आरोपियों को सामान सहित सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात काबुल कर ली है।

टीआई शानिप रात्रे से मिली जानकारी के अनुसार कुदुदंड निवासी रुतमालिनी राम की बेटी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद में चयन हुआ है जिनको ज्वाइन करवाने दयानंद प्रार्थिया 22 मार्च 2021 को घर को लॉक कर के बेंगलुरु चले गए थे वहां 1'2सप्ताह रहने के बाद कोरोना के कारण लॉक डाउन लग गया और वो लौट नहीं और उनके मेरे पति जो ग्वालियर में थे उनको भी करोना हो गया जब आवागमन की सुविधा हुई तो बेंगलुरु से ग्वालियर पहुंची जिसके बाद 25 नवंबर को प्रार्थिया अपने पति के साथ जब घर वापस आए तो घर का सारा सामान बिखरा मिला और बहुत सी चीजें चोरी हो गई पूरे घर की बिजली की वायर उखड़ा कर फेंकी हुई मिली, ऊपर से बिजली के तार जो कि मीटर में आते हैं वह कटे हुए मिले साथ ही पानी के लाइन भी टूटी फूटी टूटी फूटी मिली पानी लाइन से जुड़े पंप भी चोरी हो गया था, चोरों ने बहुत से सामान की चोरी कर ले गए जिसमे कलर टीवी एलईडी, इनवर्टर बैटरी, सीलिंग फैन, एग्जॉस्ट फैन, टेबल फैन, लोहे की कुर्सी ,लोहे की सेंट्रल टेबल, पीतल की भगोली, पीतल की परात, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर पाइप, गैस चूल्हा इंडक्शन कुकर, लोहे की बड़ी कढ़ाई लोहे का तवा गैस भट्टी का चूल्हा 3 लंबी चोरी हुआ है। 23 मार्च से 25 नवंबर के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति घर में रखे घरेलू सामान को चोरी कर ले गया है शिकायत पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रभारी सिविल लाइन के द्वारा टीम गठित कर चोरी के संदेह में बबलू उर्फ दिलेश्वर लहरें दूसरा राधेश्याम पिता दाऊ लाल साहू और तीसरे आरोपी शमीम शरीफ पिता जमीर शरीफ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर तीनो ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किये, तीनो के कब्जे से अलग- अलग ,चोरी गये समान को बरामद कर तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक शनिप रात्रे, सउनि मनहर, आर मनोज बघेल, राजेश नारंग, देवेंद्र दुबे, धीरेंद्र तोमर,विकास यादव, प्रफुल्ल यादव की विशेष योगदान रहा है
आरोपियों से जप्त सामन..
समान एक नग एलईडी टीवी, 1 नग इनवर्टर बैटरी ,दो नग टुल्लू पंप ,एक नग टेबल फैन, दो नग एग्जास्ट फैन ,2 नग लोहे का कुर्सी ,1 नग लोहे का तवा ,2नग मिक्सी जार ,1नग गैस सिलेंडर ,एक नग लोहे का वाटर हीटर कुल कीमती 80000का सामान बरामद।
Author Profile
Latest entries
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
