बिलासपुर // शहर में पुलिस थाना सरकंडा और तारबाहर थाने के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया गया,जिसमें विधायक शैलेश पाण्डेय का गुस्सा देखते ही बन रहा था। विधायक शैलेश पाण्डेय ने इस अवसर पर नवनिर्माण थाने की शुभकामनाएं देते हुए सीधे पुलिस पर बरस पड़े। विधायक पाण्डेय ने साफ तौर पर कहा कि शहर की पुलिस अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से पूरी नहीं कर रही हैं, जिस वजह से आम जनता और व्यापारी परेशान हो रहे हैं।विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि इसी थाने में मेरे खिलाफ एफआईआर लिखी गई थी और आज ही थाने के बाहर आप मेरा नाम लिख रहे हैं।

विधायक शैलेश पाण्डेय यही नही रुके ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि त्यौहार के सीजन में पुलिस व्यवस्था कम बना रही हैं वसूली करने में लगी हुई हैं। आम जनता सहित व्यापारी चालान से परेशान हैं। कहीं भी गाड़ी पार्किंग करने 2 मिनट रुक जाने पर ट्रैफिक पुलिस सीधे-सीधे चालान काट दे रही है। विधायक ने साफ तौर पर कहा की अब थानों में काम के रेट लिस्ट लगा देने चाहिए कि किस काम को करने में कितने पैसे पुलिस को देने होंगे। विधायक ने बताया कि आज भी शहर में कई हुक्का बार चल रहे हैं,जिन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
लॉक डाउन में देर रात ट्रक से सामान खाली करवाने पर पुलिस द्वारा व्यापारी को थाने में ले जाकर बैठाया गया,पैसे की मांग की गई, एक गरीब सब्जी वाले से भी पुलिस वसूली करने में पीछे नही है,विधायक शैलेश पाण्डेय के गुस्से को देखते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधायक को लिखित में शिकायत देने की बात कही।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
