बैजनाथ चंद्राकर निरीक्षण पर पहुंचे धान खरीदी केंद्र पाली.. किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश..
बिलासपुर // धान खरीदी को लेकर जहां राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार से टकराव की स्थिति में वही छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को उत्सव के रूप में राज्य सरकार मना रही है। किसानों से धान का एक-एक दाना का वादा करने वाली राज्य सरकार लगातार धान खरीदी केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं, बारदाना और उठाओ की समस्या के बावजूद भी खरीदी की जा रही है, किसानों की खुशहाली के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एमएसपी सहित बोनस मिलाकर प्रदेश के किसानों को 25 सौ रुपए क्विंटल के हिसाब से धान खरीद रही है। तो वहीं खरीदी में किसी भी प्रकार की तकलीफ का सामना किसानों को ना करना पड़े इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग भी किया जा रहा है, धान खरीदी की व्यवस्थाओं को देखने के लिए छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर आज आदिम जाति सरकारी सेवा समिति पाली पहुंचे।
जहां उन्होंने खरीदी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर खरीदी केंद्र का निरीक्षण भी किया इसके अलावा किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश और शासन की मानसिकता को भी बताया, नेताओं का निरीक्षण करने पहुंचे बैजनाथ चंद्राकर को किसानों ने ज्ञापन देकर क्षेत्र में एक नए धान खरीदी केंद्र स्थापित करने की मांग भी की। जिसे स्वीकार करते हुए बैजनाथ चंद्राकर ने उन्हें जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर समेत जैतराम खांडे, लखन लाल जयसवाल, रामनारायण कश्यप, सुकलाल जयसवाल, शिव कुमार ताम्रकार के अलावा अपेक्स बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…