• Thu. Oct 30th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

नगर में हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालने की प्रारंभ हुई तैयारियां… तिलकनगर सामुदायिक भवन में हुई शहर के धर्म प्रेमियों की विशाल बैठक…

बिलासपुर // नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2077 की भव्य शोभा यात्रा निकालने का निर्णय विराट हिन्दू सनातन समाज द्वारा लिया गया है। शनिवार की दोपहर को तिलनकगर में इस संबंध में हुई बैठक में नगर के सभी सामाजिक राजनीतिक संगठनों भजन मंडलिय मातृ शक्तियां ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया किया गया कि इस बार भी यह शोभा यात्रा हिन्दू नववर्ष दिवस चैत्र शुक्ल प्रथमा को अर्थात 25 मार्च को निकाली जाएगी। इसके लिये सभी हिन्दू भाइयो से 25 मार्च को दोपहर 2 बजे तक पुलिस मैदान में पहुचने का आग्रह किया गया।

उस दिन विशाल शोभा यात्रा यहीं से दीपक पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ होगा और लिंक रोड से होते हुए तारबाहर चौक, वहां से गांधी प्रतिमा चौक और फिर शहर के मुख्यमार्ग से जुनाबिलासपुर, जवाली पुल, गोलबाजार, सदरबाजार व सिम्स चौक होते हुए तिलकनगर स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती भोग प्रसाद के पश्चात सजीव हनुमान जी के द्वारा भक्तीमय नृत्य प्रस्तुति का कार्यक्रम भी रखा गया है तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। इस प्रस्तावित शोभायात्रा में हर साल की तरह बड़ी संख्या धार्मिक व राष्ट्रीयता से ओतप्रोत झांकिया भी होंगी।जिनका निर्माण हिन्दू समाज के विभिनन घटकों और नगरो के मुख्य मंदिरों की ओर से किया जाएगा। इस बार वनवासी श्री राम जी की झांकी नए रूप और साज-सज्जा के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राजाधिराज श्री राम जी के पूरे वैभव यश और कीर्ति के साथ प्रकट होगी पूरी शोभायात्रा का नेतृत्व मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी की झांकी करेगी साथ ही साथ इलाहाबाद से पधारे सजीव हनुमान जी की भी झांकी एक नए रूप में रहेगी, आज की विराट बैठक में झांकियों के निर्माण समेत आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों पर चर्चा कर इस बाबत जिम्मेदारियो का निर्धारण किया गया। वही 25 मार्च को प्रस्तावित नव वर्ष की इस शोभायात्रा में हजारो की संख्या में धर्म प्रेमियों की उपस्थिति और इसके लिये जरूरी प्रचार प्रसार व जनसंपर्क करने का संकल्प लिया गया। नारी व मातृशक्ति ने भी संकल्प लिया कि उनकी भी भागीदारी अधिक से अधिक रहेगी.

इसी दिन ही हुआ था श्रीराम का राज्याभिषेक...

इसी दिन भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था भगवान श्री झूलेलाल की जयंती भी इसी दिन पढ़ती है सिखों के दूसरे गुरु जी का भी जन्म दिवस इसी दिन पड़ता है ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना भी इसी दिन की थी

इस बार की शोभायात्रा विशेष और ऐतिहासिक महत्व…
इस बार की शोभायात्रा अत्यंत विशेष महत्व है। दरअसल कुछ दिनों पहले ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ ही भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोधया में भव्य राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसलिए इस हिन्दू नववर्ष पर हिन्दू समाज की खुशी का कोई पारावार नही होगा। अब अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के मार्ग के सभी अवरोध दूर हो गए हैं। ऐसे में इस बार शहर में हिन्दू नववर्ष पर निकलने वाली रामजी की शोभायात्रा का महत्व कई गुना बढ़ जाता है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की  समीक्षा बैठक
शिवलिंग पर हुई अपमानजनक घटना के बाद रुद्राभिषेक से होगी मंदिर की पुनः पवित्रता विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का संयुक्त आयोजन — सनातनी समाज से व्यापक सहभागिता की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed