बिलासपुर // नगर निगम में जुड़े नए वार्डो में अवैध प्लाटिंग की बाढ़ सी आ गई है, इन क्षेत्रों में लगातार भूमाफियों और जमीन दलालों के द्वारा कृषि भूमि को छोटे-छोटे टुकड़ों में विभक्त कर बिना शासन की अनुमति के नियम विरुद्ध बेचा जा रहा है। अवैध प्लाटिंग निगम और राजस्व अधिकारियों के सांठगांठ के बिना संभव नही है। अवैध प्लाटिंग के कई मामले सामने आ चुके है जिनकी शिकायतें भी निगम और राजस्व अधिकारियों से की जा चुकी है मगर अब तक इन पर कोई कार्यवाही नही की गई है। दिखावे के लिए ही सही निगम ने जरूर कुछ छोटे छोटे अवैध प्लाटिंग करने वालो के अवैध निर्माण पर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश कर रही है पर अभी तक बड़े और रसूखदार सफेदपोश भूमाफिया और कॉलोनाइजर्स पर कोई कार्यवाही तो दूर नोटिस तक जारी नही की गयी है।
अवैध प्लाटिंग का ऐसा ही एक मामला सकरी तहसील अंतर्गत प.ह.न. 43 अमेरी का है जो पहले ग्राम पंचायत था पर अब नगर निगम में शामिल हो गया है। अमेरी में ढाई/तीन एकड़ जमीन पर कुछ कॉलोनाइजर्स द्वारा अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। इस जमीन पर प्लाटिंग करने के लिए ना तो रेरा से पंजीयन किया गया है ना ही टाउन एन्ड कन्ट्री प्लानिंग से अनुमति ली गयी है। यहां खुले आम अवैध प्लॉटिंग की जा रही है छोटे छोटे टुकड़ों में प्लाट काट कर और लोकलुभावन सुविधाएं बता कर लोगो को प्लाट की बिक्री की जा रही है। मार्केंटिंग कंपनी के द्वारा प्लॉट के आस पास और अन्य जगहों पर फ्लेक्स, बैनर और कैनोपी लगा कर खुलेआम अवैध प्लाटों की मार्केटिंग की जा रही है। ऐसे में अवैध प्लाटिंग कर आम लोगो की जमापूंजी लूटने वाले भूमाफियों की चांदी हो गयी है। जो शासन-प्रशासन के नियमों को ताक पर रख खुले आम कृषि भूमि को विभिन्न टुकड़े कर बेखौफ बेच रहे है। जिनके आगे राजस्व और नगर निगम नतमस्तक नजर आ रहा है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…