परिवार वालों की डांट से नाराज होकर चंडीगढ़ जाने निकली युवतियों को तोरवा पुलिस ने रोका…. समझाईस के बाद दोनों को किया परिवार के हवाले..
बिलासपुर // आज के आधुनिक जमाने में बच्चे नादानी में ना जाने क्या-क्या करने पर उतारू हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के तोरवा थाना अंतर्गत देखने को मिला जहां सरसीवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत में रहने वाली दो सहेली घर के डांट डपट से इतना नाराज हो गई कि स्कूल से ही चंडीगढ़ भागने का इरादा बना लिया । स्कूल के लिए निकली नाबालिक युवतियों ने घरवालों को बिना बताए बिलासपुर तक पहुंच गई जहां से वे चंडीगढ़ जाने की फिराक में थी लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी नादानी आगे चलकर खतरनाक मोड़ भी ले सकती है लेकिन भला हो बिलासपुर के तोरवा पुलिस का जिन्होंने शक के आधार पर जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों युवतियों को सबसे पहले अपनी कस्टडी में लिया और उनसे उनके परिवार समेत घर से भागकर चंडीगढ़ जाने के कारणों का पता लगाया इसके अलावा तोरवा पुलिस की टीम ने युवतियों को समझाया कि उनके यह नादानी कितनी बड़ी मुसीबत को दावत दे रही थी।
तोरवा थाने में पदस्थ संगीता नेताम ने युवतियों के परिवारजनों को बुलाकर समझाइश भी दी और युवतियों को आज के परिपेक्ष में बताकर उन्हें समझाया कि उनकी छोटी सी भूल बड़ी दुर्घटना को भी अंजाम दे सकती थी इसके अलावा उनके परिवार वालों को भी समझाइश दी गई कि बच्चों के साथ व्यवहार में शालीनता बहुत ज्यादा जरूरी है ताकि आज के जमाने में पालको और बच्चों के बीच जो दूरियां पैदा हो रही है उसे खत्म कर भावनात्मक रूप से जोड़ा जा सके बहरहाल तोरवा पुलिस ने युवतियों को समझा-बुझाकर उनके परिवार वालों के साथ वापस भेज दिया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…