• Tue. Jul 8th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

पशुआहार की बोरियों में भरकर ले जा रहे थे 30 लाख की शराब जब्त…

पशुआहार की बोरियों में भरकर ले जा रहे थे 30 लाख की शराब जब्त

महासमुंद // पशुआहार की बोरियों के अंदर शराब भरकर शराब की अवैध तस्करी करते हुए महासमुंद पुलिस ने 30 लाख रुपए कीमत की 504 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महासमुन्द पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर से मिले निर्देश पर जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी के साथ सायबर सेल की टीम दीगर प्रांतों से शराब अवैध मादक पदार्थ रूप के परिवहन व बिक्री पर नजर रखे हुई थी. सायबर सेल की टीम को राजस्थान पासिंग से एक ट्रक क्रमांक RJ 27 GB 2317 महासमुंद जिले में प्रवेश करते दिखाई दिया. टीम ने पीछा कर ट्रक को रोककर चेक किया. ट्रक के आगे पीछे सफेद बोरी में चुन्नी खल्ली एवं बीच में कार्टून भरा दिखा , जिसमें 399 पेटी मसाला, 50 पेटी देशी प्लेन, 47 पेटी लंदन प्राइड, 08 पेटी ऑफिसर च्वाइस कुल 504 पेटी अंग्रेजी/देशी अवैध शराब मध्य प्रदेश निर्मित शराब कीमत 30,00,000 रुपए मिला. शराब को मध्य प्रदेश से महासमुंद जिले के बसना, सरायपाली क्षेत्र में खपाने के लिए लाना बताया. मामले में आरोपियों गांव कुडा, जिला राजसमन्व, राजस्थान निवासी देवी सिंग राजपूत (48 वर्ष) और ग्राम एरिया पो. बरखेड़ा गांगासा, जिला मंदसौर, मध्य प्रदेश निवासी मोहन लाल पिता जैना (60 वर्ष) के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिले में अवैध शराब तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *