• Mon. Jul 7th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

पुलिस विभाग में 41 वर्षों की सेवा के बाद रिटायर्ड हुए निरीक्षक रमेश भारद्वाज… आईजी डांगी ने की सफल सेवा कार्यकाल की सराहना… एएसपी दीपमाला ने भी दी शुभकामनाएं …

पुलिस विभाग में 41 वर्षों की सेवा के बाद रिटायर्ड हुए निरीक्षक रमेश भारद्वाज… आईजी डांगी ने की सफल सेवा कार्यकाल की सराहना… एएसपी दीपमाला ने भी दी शुभकामनाएं …

अक्टूबर, 01 / 2021, बिलासपुर

पुलिस विभाग में शानदार 41 वर्षों के कार्यकाल के उपरांत बुधवार को निरीक्षक “अ”/ प्रवर श्रेणी शीघ्रलेखक रमेश भारद्वाज सेवानिवृत्त हुए। वर्तमान में पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय बिलासपुर में स्टेनो के पद पर कार्यरत थे। रमेश भारद्वाज की प्रथम नियुक्ति दिनांक 21 जुलाई 1980 को सउनि “अ” के पद पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक दुर्ग में हुई थी । स्टेनोग्राफी पास होने के पश्चात दिनांक 1 अप्रैल 1985 से 12वी वाहिनी छ. स. बल तत्कालीन दर्री (कोरबा) में कार्यरत रहे 1989 में स्थानांतरित होकर जिला बल में आकर अ.पु.अ. कोरबा तथा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के स्टेनो पद पर कार्यभार संभाला। जुलाई 1990 से कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज में स्थानांतरण पर पदस्थ होकर अब तक सफल कार्यकाल संभालते रहे। इस अवधि में कुल 22 पुलिस महानिरीक्षकों के अधीनस्थ रह कर कुशलता पूर्वक कर्तव्य का निर्वहन करते रहे।

रमेश भारद्वाज राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित हो चुके है। रमेश भारद्वाज के सेवा निवृत होने व उनके सम्मान में आयोजित समारोह में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रतन लाल डांगी के द्वारा सफल सेवा कार्यकाल की सराहना करते हुए स्वस्थ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रमेश भारद्वाज के कार्यशैली, काम के प्रति निष्ठा की प्रंशसा करते हुए उनके द्वारा पुलिस विभाग और परिवार के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने स्वास्थ्य और सेहत के प्रति जागरूक होकर सेवानिवृत्त की उम्र में भी योगा के निरंतर अभ्यास से चुस्त और तन्दरुस्त रहने करते हुए आज के युवा पुलिस अधिकारियों को इनका अनुशरण करना चाहिए ताकि वे शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप द्वारा रमेश भारद्वाज के द्वारा पुलिस विभाग के सफल कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी गई। पुष्पगुच्छ, श्रीफल एवम शाल देकर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त होने की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान रमेश भारद्वाज द्वारा अपने पुलिस विभाग के अनुभव साझा किया गया।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *