पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के ठप्प पड़े विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन…. कलेक्टर और निगम आयुक्त को दिया ज्ञापन…
बिलासपुर, मई, 25/2022
स्मार्ट सिटी के पैसे की हो रही बंदरबांट एवं दुरपयोग को तत्काल रोकना होगा एवं नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत वार्डो के विकास काम ठप्प पड़े हैं उसे चालू करना होगा नहीं तो भाजपा इससे बड़ा आंदोलन करेगी उक्त बातें पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बुधवार को बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में ठप्प पड़े विकास कार्यों को प्रारंभ करने एवं स्मार्ट सिटी के पैसों के हो रहे दुरूपयोग को लेकर विकास भवन के सामने नगर भाजपा के समस्त मंडलों एवं वार्ड के नागरिकों द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कही अमर अग्रवाल ने राज्य सरकार के साथ साथ नगर सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में साढ़े तीन वर्ष हो चुके हैं कांग्रेस सरकार को एवं नगर सत्ता नगर निगम में लगभग ढ़ाई वर्ष हो चुके हैं सारे विकास कार्य ठप्प पड़े हैं वार्डों में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं बूंद बूंद पानी के लिए वार्ड के नागरिक तरस रहे हैं। तालापारा, तारबहार, हेमुनगर आदि शहर के अनेक वार्डों में पानी की किल्लत है उसे तत्काल दूर किया जाना चाहिए उसी तरह वार्डों में बजबजाती नालियां बढ़ते मच्छरों का प्रकोप तथा साफ सफाई जैसी मूलभूत समस्या से लोग जूझ रहे हैं कम से कम यही काम करवा देते वह भी नहीं हो पा रहा है, शहर की तो बात ही अलग शहर के बड़े नाले नालियों की सफाई न होना, सामने बरसात है जल निकासी की समस्या भी सामने हैं।
अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों मकान जो बनकर तैयार हैं, उसका आबंटन जानबूझकर नहीं किया कई लोग शिकायत करने हमसे आते हैं कि निगर कर्मचारी पैसा मांगते हैं, हम गरीब कहां से पैसा दे मकान खण्डहर हो रहे है । उन्होंने कहा कि इनकी नियत में खोट हैं तत्काल प्रधानमंत्री आवास आबंटन किया जाए, जल अमृत मिशन का लगभग चार सौ करोड़ रूपये हमने आबंटन कराया था साढ़े चार वर्ष पूर्व की खुटांघाट से पानी लाकर फिल्टर प्लांट के माध्यम से फिल्टर कर पानी घर घर पहुंचाने की योजना भी पूरी नहीं करवा सके। आज तक सारा काम हो जाना था इसमें भी लापरवाही उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 100 शहरों में से बिलासपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में चुना। सफाई सिटी के फंड में एक हजार करोड़ रूपये आए विकास कार्य के लिए उन कामों को भी नहीं कर पा रहे कोतवाली थाने में आधुनिक पार्किंग की व्यवस्था, पशु औषधालय को गोकुल नगर में शिफ्ट करना, शहर का सौंदर्यीकरण आदि कामों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इच्छा शक्ति का अभाव है, श्री अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा स्मार्ट सिटी के पैसों की बंदरबांट हो रही है। समयावधी खत्म हो रही है काम करने तो आनन फानन में करोड़ों रूपये के टेंडर कर दिये रंग रोगन के लिए पैसों की बंदरबांट सिर्फ कमीशन खोरी के चक्कर में कांग्रेसी लगे हैं। 100 करोड़ रूपये से ज्यादा लागत पर बने बहतराई खेल स्टेडियम का रख रखाव नहीं होने के कारण खंडहर में तब्दील हो चुका है स्टेडियम प्रदेश का यहां चौथा टर्फ हांकी मैदान बना है आज अपनी दुर्दशा को लेकर तरस आ रहा है
अमर अग्रवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा शासन काल के दौरान मैं मंत्री एवं नगर विधायक रहते नगर निगम को 100 करोड़ रूपये प्रति वर्ष शहर के विकास रख रखाव समाजों के लिए बनाए गए सामुदायिक भवनों के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराते रहे की किसी भी प्रकार की बाधा विकास के काम में न आए प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है मात्र 10 करोड़ रूपये की घोषणा निगम को देने के लिए की गई शहर के सारे काम ठप्प हो गये हैं जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ नए नवेले जनप्रतिनिधि बनाया जो आज तक कुछ नहीं करा पा रहे हैं आज सहानुभूति की बात कर रहे हैं। शहर के जन प्रतिनिधी से अगर कोई काम नीं हो रहा है या कोई नहीं सुन रहा तो ऐसे जनप्रतिनिधी को अपने पद में बने रहने का अधिकार नहीं है।
श्री अग्रवाल ने प्रदेश सरकार नगर सरकार एवं जिला प्रशासन के उपर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि प्रदेश के साथ साथ शहर में जिस तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं, जिससे हत्या, डकैती, लुटमार, जबरदस्ती नशों की कालाबाजारी, दुकान, मकान एवं जमीनों पर जिस तेजी से लोग कब्जा करने में लगे हैं जिसमें कांग्रेस के लोगों की सहभागिता भी है। लोगों में खौफ एवं डर समा गया है। सरकार एवं प्रशासन पुरी तरह फेल हो चुका है या किसी के दबाव में आकर काम कर रहा है। श्री अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा की यह तो शुरूआत है अगर समय से पहले नहीं चेते तो इससे बड़ा आंदोलन धरना प्रदर्शन करने भाजपा सड़कों पर उतरेगी नागरिकों की हर समस्याओं के साथ भाजपा के एक एक कार्यकर्ता खड़े मिलेगे।
अघोषित बिजली कटौती पर सरकार शासन, प्रशासन पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन में अव्वल है, फिर आए दिन प्रतिदिन कभी भी लाईट बंद कर दी जाती है, कभी मेंटनेश के नाम पर या किसी अन्य के नाम पर जो पैसे का बंदरबांट हो रहा है, उसका सारा पैसा कांग्रेसियों की जेब में जा रहा है। श्री अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इमानदारी के साथ जनता एवं विकास के काम करने हांेगे नहीं तो आने वाले दिनों में शहर की जनता कांग्रेसियों को सबक सिखाने तैयार खड़ी है।
उमाशंकर जायसवाल ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं नगर निगम में बैठी कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में समस्या इतनी बढ़ गई है जिसमें पानी किल्लत, साफ सफाई, बजबजाती नालियां, मच्छरों के प्रकोप से लोग पेरशान है, तालापारा में ही कांग्रेस के पार्षद ही एवं कार्यकर्ता परेशान होकर अपनी ही सरकार का विरोध कर नारेबाजी कर अपनी सरकार को ही निकम्मी नकारी सरकार तक कह रहे हैं।
पूर्व महापौर किशोर राय ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग काम करना छोड़ खाली फोटो खिंचवाने में लगे रहते हैं। जनता ने जब इन्हें चुना है तो जनता के काम इन लोगांे को करना होगा। वह समय दूर नहीं जब जनता इनको घर बैठा कर एवं सत्ता से उखाड़ फेंकने तैयार बैठी है।
महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पूजा विधानी ने भी प्रदेश की भूपेष सरकार एवं नगर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की इन्होंने जो भी वादा किया उसे पूरा नहीं किया शराबंदी, बेरोजगारी भत्ता, वृद्धा पेंशन देने का वादा, बेरोजगारों को सरकारी नौकरी ऐसी बड़ी बड़ी तमाम घोषणाएं की जो अब गई है अब इनके लिए गले की फांस बनकर रह गयी है, न खाते बन रहा है न ही उगलते जनता तैयार बैठी है इनके वादे को लेकर इनकी ब्याज सहित वापस लौटाने एवं सत्ता से जड़ समेत उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।
श्रीमति विधानी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चालू कर गरीबों को पक्का मकान देने की योजना की भी ठप्प कर दिया भाजपा शासन काल में मकान बने थे वहीं बन पाये सब काम में सरकार जानबूझकर रोड़ा अटका रही है नहीं चाहती प्रदेश की भूपेश सरकार कि गरीबों की उनका हक मिल सके इसलिए उन्हें वंचित कर रही है। संबोधन एवं धरना प्रदर्शन के पश्चात् पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने विकास भवन पहुंचकर आयुक्त नगर निगम बिलासपुर एवं महापौर नगर निगम बिलासपुर को ज्ञापन सौंप कर प्रमुख मांगे रखते हुए तत्काल निराकरण करने की मांग की तत्पश्चात् श्री अग्रवाल कार्यकर्ताआंे के साथ रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर स्मार्ट सिटी के पैसों की हो रहे बंदरबांट एवं दुरूपयोग रोकने की मांग रखी। धरना प्रदर्शन का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने किया।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर22/12/2024विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य… रेल सेवा संबंधित विषयों पर देंगे सुझाव…
- राजनीति22/12/2024शैलेन्द्र यादव बने भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष…
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…