फार्म हाऊस में गेंगरेप, व्यवसायी की धुनाई ,,
युवती लेकर बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचे थे ग्रामीणों ने कर दी धुनाई ,,
जशपुर // फार्म हाऊस पर बर्थडे पार्टी के बहाने अय्याशी करने पहुंचे दो व्यवसायी ने अपने साथ लाये युवती से पहले तो गैंगरेप किया। इसी दौरान जब ग्रामीण पहुंचे तो एक युवक भाग निकला। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पहले तो जमकर धुनाई की फिर युवती की पहचान उजागर करने के लिए उसका वीडियो तैयार कर वायरल कर दिया। कुनकुरी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 15-20 युवकों पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार , कुनकुरी के व्यवसायी दिनेश जैन की बर्थ डे थी। पार्टी करने के लिए अपने दोस्त दीपक हेड़ा और एक युवती को लेकर कुनकुरी से करीब 7 किमी दूर टांगरपानी स्थित अपने फार्म हाउस पर पहुंच गया। आरोप है कि वहां दोनों ने युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी दीपक के दुष्कर्म करने के दौरान दिनेश ताला लगाकर बाहर खड़ा हुआ था। तभी बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। जब ग्रामीणों ने मकान को घेरा तो दिनेश वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने दीपक को पकड़ लिया। वहीं कुछ युवक मकान के अंदर घुस गए। उन्होंने युवती से हाथापाई की। उसकी पहचान उजागर करने का प्रयास किया और वीडियो बना लिया। तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी दिनेश व युवती को थाने ले गई। इस घटना का वीडियो युवकों ने वायरल कर दिया। पुलिस ने इसको लेकर 10-15 युवकों पर मामला दर्ज किया है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…
Uncategorized10/09/2025बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का शैलेष पांडे ने किया स्वागत, कई मुद्दों पर की चर्चा…
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां