बिलासपुर // बिलासपुर पुलिस के आपरेशन सायबर 2020 को सायबर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। इन सभी को झारखंड के देवधर व जामताड़ा में चले ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया है। दूसरे राज्यों में रह कर अलग अलग शहरों में फोन कॉल के जरिये लोगो को झांसे में लेकर उन्हें ठगने का काम करते थे। पिछले दिनों ठगों द्वारा खुद को एक फायनेंस कंपनी का ऑफिसर बता कर कार्ड संबंधी जानकारी देने के बहाने प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर मोबाइल पर एक एनीडेक्स नाम के ऐप को डाउनलोड करा कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की गई थी। जिसमें 5 किस्तों में 1 लाख 20 हजार रुपए प्रार्थी के एकाउंट से निकाल कर ठगी की गई थी।
साइबर ठगी के शिकार होने पर प्रार्थी ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी, रिपोर्ट पर अपराध क्र. 725/2019 धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गयी। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर ऑपरेशन टीम साइबर 2020 को आरोपियों को पकड़ने के लिए झारखंड के देवधर और जामताड़ा भेजा गया था टीम द्वारा लगातार 72 घंटे की रेकी के बाद दो अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था पूरे मामले में गौर फरमाया जाए तो फ्रॉड में संलिप्त आरोपी केवल 19 से 21 वर्ष के बीच है और यह लोग पहले भी खुद को बैंकों के बड़े कर्मचारी बताकर भोले भाले लोगों से ठगी कर लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं।
पकड़े गए ठग…
1. मिथुन कुमार मंडल, देवधर , 2.जितेंद्र मंडल, जामताड़ा , 3. राजेश रंजन, देवधर झारखंड।
आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी रकम, दोपहिया वाहन, एटीएम, और 4 मोबाइल जप्त किया है।

Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
