बिलासपुर // बिलासपुर पुलिस के आपरेशन सायबर 2020 को सायबर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। इन सभी को झारखंड के देवधर व जामताड़ा में चले ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया है। दूसरे राज्यों में रह कर अलग अलग शहरों में फोन कॉल के जरिये लोगो को झांसे में लेकर उन्हें ठगने का काम करते थे। पिछले दिनों ठगों द्वारा खुद को एक फायनेंस कंपनी का ऑफिसर बता कर कार्ड संबंधी जानकारी देने के बहाने प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर मोबाइल पर एक एनीडेक्स नाम के ऐप को डाउनलोड करा कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की गई थी। जिसमें 5 किस्तों में 1 लाख 20 हजार रुपए प्रार्थी के एकाउंट से निकाल कर ठगी की गई थी।
साइबर ठगी के शिकार होने पर प्रार्थी ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी, रिपोर्ट पर अपराध क्र. 725/2019 धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गयी। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर ऑपरेशन टीम साइबर 2020 को आरोपियों को पकड़ने के लिए झारखंड के देवधर और जामताड़ा भेजा गया था टीम द्वारा लगातार 72 घंटे की रेकी के बाद दो अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था पूरे मामले में गौर फरमाया जाए तो फ्रॉड में संलिप्त आरोपी केवल 19 से 21 वर्ष के बीच है और यह लोग पहले भी खुद को बैंकों के बड़े कर्मचारी बताकर भोले भाले लोगों से ठगी कर लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं।
पकड़े गए ठग…
1. मिथुन कुमार मंडल, देवधर , 2.जितेंद्र मंडल, जामताड़ा , 3. राजेश रंजन, देवधर झारखंड।
आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी रकम, दोपहिया वाहन, एटीएम, और 4 मोबाइल जप्त किया है।

Author Profile
Latest entries
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
