• Tue. Jul 8th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर : आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही… विदेशी शराब की तस्करी करते CRPF जवान सहित 3 तस्कर गिरफ्तार… मस्तूरी में महिला कोचिया भी पकड़ी गई…

बिलासपुर // जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक सीआरपीएफ के जवान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, साथ ही पचपेड़ी से गोवा शराब के साथ एक महिला को भी पकड़ा गया है, 12 हजार, 35 हजार तक कि महंगी शराब के साथ भी 2 तस्करों को आबकारी विभाग ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई शराब अलग-अलग इलाको से जप्त की गई है। जिसकी कीमत लगभग 9 लाख के करीब है।

आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्यवाही की गई है। जिसमे 3 आरोपियों को पकड़ा गया है जिसमे एक सीआरपीएफ का जवान है, जो अपनी सेंट्रो कार से शराब की तस्करी कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है, कार में सीआरपीएफ जवान गणेश कुमार के अलावा विजय अरोरा को भी धर दबोचा गया। बतादें की सीआरपीएफ का जवान आईडी के दम पर शराब को बाहरी राज्य से लाकर रायपुर और बिलासपुर में खपाने का काम काम लंबे समय कर रहा था। आबकारी आयुक्त ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पानीपत से महंगी शराब नेहरू नगर स्थित मनोज खन्ना के घर लायी जा रही है। इसके बाद टीम को मौके पर तैनात किया गया। मनोज खन्ना को इंस्पेक्टर मुकेश पाण्डेय और उसकी टीम ने शराब की बोतल निकाल कर देते हुए रंगे हाथों पकडा। मनोज खन्ना के पास से टीम ने 12 बोतल शराब बरामद की, जिसकी कुल कीमत करीब 2 लाख 27 हजार 106 रूपए है। बतादें की तस्कर मध्यप्रदेश और पंजाब से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाते थे।

गोआ शराब के साथ पकड़ी गई महिला…

आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर आनन्द वर्मा की अगुवाई में बीती रात मस्तूरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गयी है। आनन्द वर्मा को मुखबीर से जानकारी मिली कि पचपेढ़ी में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है । जिसके बाद टीम बना कर मौके पर छापा मारा गया जहां से एक महिला के पास से सात पेटी गोआ शराब बरामद किया गया है। महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *