बिलासपुर का नाकारा खनिज विभाग…. न रेत की अवैध खुदाई रोकेंगे और न रोकने देंगे…
रेत के अवैध उत्खन्न का पर्दाफाश, जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने साथियों और मीडिया के साथ मारा छापा…
अपोलो के पीछे प्रभात चौक से पिपरपारा तक बना था अवैध घाट, गुंडों की निगरानी में रात भर सैकड़ो टैक्टर रेत का हो रहा था काला कारोबार…
रेत माफिया के गुंडों ने जिलाध्यक्ष विक्रान्त तिवारी को घेरा और दी मारने की धमकी… मीडिया को देख मौके पे टैक्टर छोड़ के भागे चालक…
माँ अरपा का दोहन बर्दाश्त नही, ऐसे अवैध उत्खन्न का लगातार करेंगे पर्दाफाश: विक्रांत तिवारी…
बिलासपुर // बिलासपुर शहर की जीवनदायनी जिसे बिलासपुर के लोग अरपा मैया का दर्जा देते हैं। उस अरपा नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन का शुक्रवार की सुबह जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी के नैतृत्व में मीडिया की मौजूदगी में पर्दाफाश किया। सुबह 7 से 7:30 के बीच दबिश देने मीडिया संग मौके पर पहुंचने पर प्रभात चौक चिंगराजपारा से अपोलो के पीछे पिपरपारा तक सैकड़ो टैक्टर बिना पर्ची बिना अनुमति एक नया घाट बना कर गुंडो की निगरानी में रेत का खेल कर रहे थे। मीडिया को देख टैक्टर और नदी में फैले माफिया के गुंडे इधर उधर भागने लगे।साथ ही कई टैक्टर चालक मौके पर टैक्टर छोड़ कर भाग निलकले।

जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी, कल रात से ये उत्खन्न रोज़ की तरह जारी था, सुबह हमने जब मौका मुआयना किया तब सैकड़ो टैक्टर अवैध कार्य मे लिप्त दिखे, हमने मीडिया को इसकी सूचना देकर मीडिया के साथ 7:30 बजे के लगभग दबिश दी। यहाँ चारों तरफ रेत माफिया के गुंडे खड़े थे नदी में सैकड़ो की तादाद में टैक्टर रेत भर रहे थे, नदी में रात भर निगरानी करने छोटे छोटे कुटियानुमा कमरे बनाए पाए गए। ये सभी मीडिया के सामने मौके पे देखा गया। पूछने पर किसी भी टैक्टर के पास पर्ची न होना बताया गया। रेत माफिया के इस पर्दाफाश से नाराज़ गुंडो ने जिलाध्यक्ष को घेर के मारने की धमकी भी दी। साथ ही यह भी कहा कि मीडिया होने की वजह से यहां तक पहुंच पाए और अब तक खड़े हो… वर्ना यही ठंडा कर दिए जाते और वापस नही जा पाते…कह कर बाहर देख लेने की धमकी भी कैमरे के सामने दी।
विक्रांत तिवारी ने कहा कि हम बिलासपुर की संतान है हम हमारी अरपा का दोहन बरदाश्त नही करेंगे। बिलासपुर में बड़े ही सुनियोजित ढंग से रेत का अवैध व्यापार बिलासपुर से कोटा तक चलाया जा रहा है गुडों नेताओ और ऊंची पकड़ के लोगों की शह पर ही इतना बड़ा माफिया खुल्लेआम काम कर सकता है जिसपे अधिकारी और प्रशासन मौन है।इस संदर्भ में आज दोपहर जिला खनिज अधिकारी से भी मिलेगा जोगी कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल। साथ ही विक्रांत तिवारी ने जोगी कांग्रेस और बिलासपुर की जनता की तरफ से इस मुद्दे को उठाने और गुंडों के होते हुए भी जनहित के मुद्दों के लिए मौके पर निडरता से पहुंच के साथ देने के लिए पत्रकार बंधुओं का आभार भी व्यक्त किया।
अरपा नदी में की जा रही रेत की अवैध खुदाई और क्या प्रमाण चाहिए जिला प्रशासन तथा खनिज विभाग को तमाम वीडियो और फोटो बयां कर रहे हैं रेत के खेल की अवैध सच्चाई।
(साभार हमर देस हमर प्रदेश)
Author Profile
Latest entries
मुखपृष्ठ10/11/2025थर्राई दिल्ली : लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट से हड़कंप… हाई अलर्ट जारी… जांच में जुटी एजेंसियां…
बिलासपुर10/11/2025बिलासपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार…
राजनीति10/11/2025लौहपुरुष की जयंती पर निकलेगी ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च… तीन दिवसीय ऐतिहासिक पदयात्रा… स्वदेशी, स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश
बिलासपुर08/11/2025संघ की शताब्दी में मंचित होगा “युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार” — मुंबई के 40 कलाकार करेंगे ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति
