• Wed. Jul 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर के 20 उद्यानों का होगा उन्नयन… युवाओं और बच्चों की मांग पर लगेंगे ओपन जिम… नगर विधायक शैलेष पांडेय की मांग पर डीएमएफ निधि से एक करोड़ की राशि स्वीकृत

बिलासपुर के 20 उद्यानों का होगा उन्नयन… युवाओं और बच्चों की मांग पर लगेंगे ओपन जिम… नगर विधायक शैलेष पांडेय की मांग पर डीएमएफ निधि से एक करोड़ की राशि स्वीकृत

बिलासपुर, जनवरी, 13/2022

शहरवासियों की सेहत का ख्याल रखने के लिए उद्यानों में ओपन जिम स्थापना होने जा रहा है, शहर के पार्क में बहुत अधिक संख्या में लोग टहलने आते हैं। नगर विधायक शैलेष पाण्डेय की मांग पर जिला खनिज न्यास संस्थान निधि डीएमएफ से एक करोड़ रुपए खर्च कर शहर के 20 उद्यानों में ओपन जिम स्थापना किया जाएगा।

नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि शहर की चारों दिशाओं में बने उद्यानों में इस राशि से ओपन जिम लगाए जाएंगे। इन गार्डन के आसपास रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा। ओपन जिम शुरू होने से बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं व बच्चों को काफी फायदा होगा। खुले में व्यायाम करने से स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। सेहत बनाने और तनाव दूर करने के लिए लोग सुबह और शाम पार्कों में टहलने जाते हैं। इसके साथ ही बच्चों और युवाओं का व्यायाम और कसरत हो जाए इसके उद्देश्य से ओपन जिम लगाया जा रहा है। जिसमें बच्चों के खेलने के साथ ही युवा कसरत भी कर सकेंगे। ओपन जिम का फायदा यह होगा कि शुद्ध वातावरण के बीच कसरत करने का मौका मिल सकेगा।

शहर के इन उद्यानों में स्थापित होंगे ओपन जिम

1- नेहरू नगर उद्यान
2- स्वर्गीय बीआर यादव उद्यान बृहस्पति बाजार
3- स्वामी विवेकानंद उद्यान (कंपनी गार्डन)
4- कोन्हेर गार्डन
5- कस्तूरबा नगर उद्यान
6- पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास जरहाभाठा
7- नागदौने कॉलोनी उद्यान व्यापार विहार रोड
8- बापू की कुटिया उद्यान गीतांजलि नगर तालापारा
9- विनोबा नगर उद्यान क्रांति नगर
10- प्रियदर्शनी नगर उद्यान शिव मंदिर के पास
11- डीपूपारा तालाब उद्यान तारबहार
12- बोहरा उद्यान खपरगंज
13- राजीव प्लाजा उद्यान
14- मटरू उद्यान साव धर्मशाला के सामने
15- श्रमिक स्कूल के पीछे उद्यान बसंत भाई पटेल नगर
16- महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला दयालबंद
17- धान मंडी उद्यान तोरवा
18- बंधवा तालाब उद्यान शंकर नगर
19- जोगी कॉलोनी उद्यान इमलीभाटा
20- नूतन कॉलोनी उद्यान सरकंडा

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed