
बिलासपुर। पुलिस द्वारा रविवार को लखीराम ऑडिटोरियम में बिलासपुर पुलिस के महत्वपूर्ण अभियान ” सायबर मितान कार्यक्रम ” में हाथ जुटाने वाले सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। लखीराम ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे शुरू किए गए सायबर मितान सम्मान समारोह में एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने सभागार में मौजूद एनजीओ, स्पॉन्सर्स व पत्रकारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक कदम सजगता की ओर टैग लाईन से शुरू किया गया सायबर मितान मुहिम में आमजन को जागरूक करने अनेको प्रयास किए गए शार्ट मूवी बनाकर , फ्लैक्स लगाकर, थानों में मीटिंग कर, गांवों में चौपाल व आमजन के बीच सीधे पहुँचकर उन्हें सायबर क्राइम से बचने जागरूक किया गया पुलिस की मुहिम से जुड़ते गए स्पॉन्सर्स , पत्रकार समूह , विभिन्न संस्थाओं ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया है।

एसपी ने कहा कि सायबर मितान मुहिम की तैयारी करते समय उन्हें कॉलेज के दिनों की याद ताजा हो गई जिस तरह कॉलेज में किसी कार्यक्रम का प्लान करते हुए टीम वर्क किया जाता था ठीक वैसे ही सायबर मितान कार्यक्रम को प्लान करने के दौरान उन्हें फील हुआ गौरतलब है कि थोड़े समय में ही कई सफल पड़ाव से गुजर चुके सायबर मितान कार्यक्रम के तहत अब सायबर अपराधियो की धरपकड़ की जा रही है अन्य प्रांतों में दुबके सायबर अपराधियो पर बिलासपुर पुलिस शिकंजा कस रही है ।.

कार्यक्रम में एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने अपने संबोधन में कहा कि सायबर मितान की सफलता में पुलिस की सबसे नीचे तबके की टीम का अहम रोल है किसी भी अपराध को सुलझाने में पुलिस के कांस्टेबली तबके की महत्वपूर्ण भूमिका होती है लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि सफलता को चीयर्स करने के दौरान यह छूट जाते है इसलिए पुलिस की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले वर्ग को बधाई और उनका आभार । इन्होंने सायबर मितान मुहिम में भी महती भूमिका अदा की है। सायबर एक्सपर्ट व कोतवाली टीआई कलीम खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि सायबर मितान कार्यक्रम से बिलासपुर पुलिस की देश मे अलग पहचान बनी है सायबर क्राइम से बचने और लोगो को जागरूक करने शुरू किए गए सायबर मितान मुहिम से लोग तेजी से जुड़ते गए 2 लाख का लक्ष्य लेकर चल रही बिलासपुर पुलिस ने जागरूकता अभियान के परिप्रेक्ष्य में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया बिलासपुर पुलिस की इस मुहिम से 10 लाख से अधिक लोग जुड़े कोरोनाकाल में शुरू की गई मुहिम में टीम वर्क से ही इसकी सफलता सम्भव हो पाई । सभागार में सीएसपी व सभी थानों के टीआई सहित पुलिसकर्मी व एनजीओ , पत्रकार व स्पॉन्सर्स उपस्थित रहे जिन्हें क्रमवार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
