• Fri. Nov 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

बुजुर्ग महिला से लूटपात करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार… लूट का सामान जप्त… आरोपियों को भेजा गया जेल…

बिलासपुर // बुजुर्ग महिला से बैग की लूट कर फरार होने वाले 2 लुटेरों को कोतवाली पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया है दोनों आरोपियों से 35 हजार रु. कीमती सोने चांदी के जेवर भी जप्त किए गए है उन दोनों के खिलाफ धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

आपको बतादे की बिलासपुर में पिछले कुछ महीनों से शहर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है, लगभग हर थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, मारपीट जैसी वारदातें अब आम हो गयी है। लूट और चोरी जैसे मामलों में देखा जाए तो इस समय अपराधियों ने बिलासपुर पुलिस के नाक में दम कर रखा है। लगातार हो रही घटनाओं से जहां पुलिसिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे है ? वही बिलासपुर पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ भी लगातार की जा रही है।

लूट के मामले में खुलासा करते हुए एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस ने 2 आदतन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 15 दिसंबर की शाम को प्रार्थीया सुष्मा बेन ज्वाली पुल से होते हुए रिक्शे में जा रही थी। उसी वक़्त तालापारा निवासी याकूब उर्फ भोला और साहिल खान नीले कलर के एक्टिवा में आए और चलती रिक्शा में बैठी महिला के गोद में रखे बैग को लूट कर फरार हो गए। जिसके बाद लूट की शिकार हुई महिला ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई शिकायत के बाद तत्काल पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी में जुट गई कुछ संदिग्धों से पूछताछ करने पर याकूब उर्फ भोला और साहिल खान के द्वारा लूट को अंजाम देने की बात पता चली जिसके बाद दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एक तरह का मामला पर धाराएं अलग अलग…

कोतवाली क्षेत्र में 15 दिसंबर को हुई लूट की घटना पर पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है जबकि ठीक ऐसा ही लूट का एक मामला 4 दिनों पहले सिविल लाइन थाने क्षेत्र के मंगला में भी हुआ था जहां एक दंपत्ति से बाइक सवारों ने 50 हजार से अधिक कीमत के सोने चाँदी के जेवरों को लूट कर फरार हो गए थे पर इस मामले में सिविल लाइन थाने में लूट के बजाए चोरी की एफआईआर दर्ज कि गई है। एक जैसे मामलों पर अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज करना समझ के परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *