• Sun. May 11th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बड़ी खबर : शहर में बढ़ता क्राइम ग्राफ… दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसकर संचालक को मारी गोली… आसपास के युवकों ने एक को पकड़ा दो आरोपी मौके से फरार…

बड़ी खबर : शहर में बढ़ता क्राइम ग्राफ… दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसकर संचालक को मारी गोली… आसपास के युवकों ने एक को पकड़ा दो आरोपी मौके से फरार…

बिलासपुर, अप्रैल, 21/2022

बिलासपुर में अपराधियों के हौसले किसकदर बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े भरे बाजार में तीन आरोपियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मार दी। बिलासपुर के व्यस्ततम शनिचरी बाजार के पास गोडपारा इलाके में 3 आरोपियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर दुकानदार पर गोली चला दी इस दौरान दुकानदार दीपक सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया लेकिन मौका देखते ही दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।घायल ज्वेलर्स संचालक को अपोलो में भर्ती कराया गया। गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया वहीं आईजी, एसपी सही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रहे है

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर तीन युवक गोंड़पारा के लकड़ीटाल स्थित दीपक ज्वेलर्स पहुंचे। दुकान में घुसते ही युवकों में से एक ने दुकान के संचालक पर दीपक सोनी पर ताबड़तोड़ गोली चलाने शुरू कर दिया। इससे दुकान में अफरातफरी मच गई। इस बीच दीपक सोनी के कमर में गोली लगी। इसके बाद तीनो युवक भागने लगे। इस दौरान आसपास के युवकों ने भागते आरोपियों में से एक को पकड़ लिया लेकिन दो आरोपी भागने सफल हो गए। पकड़े आरोपी को गोंड़पारा के युवकों ने बांधकर रख आया है। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *