बिलासपुर। महाराणा प्रताप चौक स्थित भाटिया फ्यूल द्वारा 2 से 4 अक्टूबर तक रास डांडिया का आयोजन रिंग रोड फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में टेलीविजन
बिलासपुर। महाराणा प्रताप चौक भाटिया फ्यूल द्वारा 2 से 4 अक्टूबर तक रास डांडिया का आयोजन रिंग रोड फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में टेलीविजन अभिनेत्री भाभी जी घर पर हैं और बिग बास सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे के साथ अन्य सितारों की प्रस्तुति लोगों को देखने को मिलेगी। इस रास डांडिया को सफल बनाने के लिए इंडियन डांस एकाडमी ने गरबा डांस की प्रेक्टिस 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में नि:शुल्क करा रहा है।
विज्ञापन …
फाउंडेशन के मैनेजमेंट ने बताया कि डांडिया का प्रशिक्षण 25 सितंबर से दिया जा रहा है। इसमें समाज की हर आयु वर्ग के युवक – युवतियों प्रशिक्षण लेकर 2 से 4 अक्टूबर तक आयोजित रास गरबा में थिरकने को तैयार हैं। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे यहां रास डांडिया की व्यापक स्तर पर तैयार की जा रही है। यहां आने वाले लोगों को हर तरह का एक पारिवारिक वातावरण देखने को मिलेगा। इसमें वे अपने परिवार, दोस्तों के साथ रास डांडिया का भरपूर आनंद ले सकेंगे। आकर्षक लाइट व जगमगाती रौशनी से पूरा पंडाल लोगों के आकर्षक का केंद्र बना रहेगा। भक्ति संगीत की धून पर थिरकते कदम, रूकने का नाम नहीं लेगा। मैनेजमेंट प्रबंधन ने बताया कि यहां आने वाले लोगों सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
भाभी जी घर पर हैं और बिग बास सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे के साथ अन्य सितारों की प्रस्तुति लोगों को देखने को मिलेगी। इस रास डांडिया को सफल बनाने के लिए इंडियन डांस एकाडमी ने गरबा डांस की प्रेक्टिस 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में नि:शुल्क करा रहा है ।
फाउंडेशन के मैनेजमेंट ने बताया कि डांडिया का प्रशिक्षण 25 सितंबर से दिया जा रहा है। इसमें समाज की हर आयु वर्ग के युवक – युवतियों प्रशिक्षण लेकर 2 से 4 अक्टूबर तक आयोजित रास गरबा में थिरकने को तैयार हैं। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे यहां रास डांडिया की व्यापक स्तर पर तैयार की जा रही है। यहां आने वाले लोगों को हर तरह का एक पारिवारिक वातावरण देखने को मिलेगा। इसमें वे अपने परिवार, दोस्तों के साथ रास डांडिया का भरपूर आनंद ले सकेंगे। आकर्षक लाइट व जगमगाती रौशनी से पूरा पंडाल लोगों के आकर्षक का केंद्र बना रहेगा। भक्ति संगीत की धून पर थिरकते कदम, रूकने का नाम नहीं लेगा। मैनेजमेंट प्रबंधन ने बताया कि यहां आने वाले लोगों सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर14/10/2025केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर विमान सेवाओं के विस्तार हेतु नागरिक उड्डयन मंत्री से सौजन्य भेंट…
अपराध14/10/2025त्योहारी सीजन में बिलासपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 372 लीटर शराब जब्त, 5 आरोपी जेल भेजे गए
छत्तीसगढ़14/10/2025सराफा उद्योग को नई नीति का तोहफा मिलेगा जल्द : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… कमल सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड गठन की रखी मांग… मुख्यमंत्री बोले – लोकहित से जुड़ा विषय, जल्द बनेगी नीति…
Uncategorized14/10/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : बस में व्यापारी से 90 लाख की उठाईगिरी… सोने-चांदी के जेवर लेकर लौट रहा था कारोबारी… झपकी लगते ही उड़ गए गहने…