बिलासपुर // बिलासपुर और आसपास के लगभग सभी ग्रामीण इलाकों में भूमाफिया सक्रिय है जहाँ किसानों से सस्ते दर पर जमीनों को खरीद कर उनमे बिना शासन की अनुमति के कच्ची व अवैध प्लाटिंग का खेल धड़ल्ले से खेला जा रहा है । राजस्व अधिकारी और पटवारियों को अवैध प्लाटिंग की जानकारी होने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही न करना आपसी सांठगांठ की ओर इशारा करता है ।
शहर से लगे उपतहसील सकरी के ग्राम घुरू,अमेरी,सैदा,मेंड्रा उसलापुर व सकरी सहित आसपास के कई इलाकों में भूमाफियाओं के द्वारा खुलेआम कच्ची अवैध प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है,नगर एवं ग्राम निवेश की बिना अनुमति के अवैध तरीके से कच्ची प्लाटिंग कर उसमें अवैध कालोनियां बनाई जा रही है जिसमें निजी जमीनों के साथ साथ सरकारी जमीनों पर भी कब्जा किया गया है । जिसकी वजह से सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐसा नही है कि इन सब की जानकारी राजस्व अधिकारियों और पटवारियों को नही है पर भूमाफ़ियाओं से सांठगांठ होने के कारण शिकायत होने के बाद भी उन पर किसी तरह की कोई कार्यवाई नहीं की जा रही । जिससे अवैध प्लाटिंग करने वालो के हौंसले बुलंद है ।
बतादें की शहर से लगे ग्राम पंचायतों में भूमाफ़ियाओं ने अपना जाल बिछा रखा है जहाँ बिना अनुमति के कालोनियों का निर्माण कर लोगो को ठगने का काम किया जा रहा है कम और सस्ते दामो का लालच और बड़े बड़े सब्जबाग दिखा कर कालोनियों में तरह तरह की सुविधाएं होना बता कर लोगो को लूटा जा रहा है, घर का सपना संजोय, खुद के आशियाने की चाह में लोग इनके झांसे में आ जाते है और प्लॉट या मकान खरीदने के बाद फिर खुद को ठगा हुआ महसूस करते है ।
ख़रीदी बिक्री पर बैन के बावजूद कर दी गयी रजिस्ट्री और नामांतरण …
उपतहसील सकरी के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाकों में चल रहे अवैध प्लाटिंग की शिकायत उपतहसील सकरी और एसडीएम कार्यालय में कुछ महीनों पहले की गयी थी,जिसके बाद दिखावे के लिए कुछ खसरा नंबर पर कार्यवाही करते हुए उनकी खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन भूमाफियों के साथ राजस्व अधिकारियों व पटवारियों की आपसी सांठगांठ व दोस्ताना रिश्तों का नतीजा है कि रोक के बावजूद घुरू,मेंड्रा की अवैध प्लाटिंग के कुछ प्लॉटो की रजिस्ट्री कर दी गयी ।
अवैध प्लाटिंग पर अगले अंक में और भी होंगे खुलासे…
भूमाफियाओं के राजस्व अधिकारियों व पटवारियों के साथ सांठगांठ किसी से छुपी नहीं है, सकरी उप तहसील अंतर्गत आने वाले पटवारी हल्को में सरकारी जमीन को दबाने उनका डायवर्सन कराने और अवैध प्लाटिंग का खेल करने वाले और भी बहुत से भूमाफिओं का नाम और खसरा नंबर सहित राजस्व अधिकारी व पटवारियों की भूमाफियाओं के सांठगांठ का भी करेंगे खुलासा.. पढ़ते रहिए news look.in !
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…