बिलासपुर // छग प्रदेश भाजयुमो के उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने दूरभाष के माध्यम से मरवाही क्षेत्र की जनता से चर्चा की, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ किसानों एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं जिले के विभिन्न पदाधिकारियों से आगामी मरवाही पेंड्रा विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ पर गहन मंथन किया व चर्चा की ,साथ ही मरवाही जिले की प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली व कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की क्योंकि कोरोना महामारी में विशेष लॉकडाउन के चलते वह आवश्यक सामाजिक दूरी के कारण वह जमीन पर नहीं आ पा रहे हैं परंतु अन्य सभी संभव माध्यमों से कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व जनता से श्री जूदेव जुड़े रहने की निरंतर कोशिश कर रहे हैं ! साथ ही कार्यकर्ताओं को यह हिदायत भी दी कि वह इस महामारी के काल पर भीड़ के रूप में एकत्र ना हो व सामाजिक दूरी बनाए रख पूरी ऊर्जा के साथ भाजपा के पक्ष पर मतदान कराने की कोशिश करें! ज्ञात रहे इसके पूर्व भी जुदेव मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी प्रमुख रह चुके हैं जिसका लाभ भाजपा को इस क्षेत्र में मिलता दिख रहा है! इस दूरभाष वार्ता के कार्यक्रम में उन्होंने गौरेला पेंड्रा मरवाही भाजपा के जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, नीरज जैन ,बृजलाल राठौर ,समीरा पैकरा व अन्य भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से फोन पर बात की! यह जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता धनंजय गोस्वामी ने मीडिया को दी ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…