बिलासपुर // बिलासपुर शहर की तोरवा पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को पकड़ा है । इन तस्करों के पास से 6 मवेशी और एक पिकअप वाहन जप्त किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे मटियारी से सिलपहरी इन मवेशियों को ले जा रहे थे। जिसके बाद सिलपहरी से इन्हें दूसरे बूचड़खाने ले जाया जाता।पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर हेमुनगर ओवर ब्रिज के पास इन तस्करों की घेराबंदी की। यहां पिकअप वाहन में लालखदान निवासी जैनुल आब्दीन और पेंड्री निवासी साहेब लाल कुर्रे पिकअप वाहन में मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे।पुलिस ने जब इन्हें रुकवाया तो वह गोलमोल जवाब देने लगे। कड़ाई से पूछताछ की करने पर आरोपियों ने बताया कि वे मवेशियों को सिलपहरी लेकर जा रहे थे। जिसके बाद वहां से उन्हें उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने भेज दिया जाता। पुलिस ने इनके पास से 6 मवेशी और एक पिक अप वाहन जप्त किया है। साथ ही इनके मोबाइल भी बरामद किए हैं जिनके माध्यम से इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी पतासाजी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
