बिलासपुर // जब महिला ही महिला का दर्द ना समझ सके और उल्टा उसे ही परेशान करे तो एक महिला न्याय मांगने किसके पास जाए। ऐसा ही एक मामला है महिला थाने का जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए गठित महिला थाना बनाया तो गया है पर यहां पीड़ित महिलाओं का साथ न देकर प्रताड़ना के आरोपियों को अभय दान दिया जा रहा है तो ऐसे में पीड़ित महिलाएं आखिर न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर क्यों ना हो। बिलासपुर के महिला थाना में न्याय ना मिल पाने से दुखी एक महिला अपनी गुहार लेकर शहर विधायक शैलेश पांडे के पास पहुंची। पीड़िता ने शहर विधायक को अपनी व्यथा सुनाई। पीड़िता ने कहा कि उसके द्वारा दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला थाने में रिपोर्ट किये एक माह हो चुका है। उसके बावजूद थाने के द्वारा उसके पति और दहेज प्रताड़ना के आरोपी आरोपी आनंद मसीह की गिरफ्तारी नही की जा रही है।
पीडिता श्वेता कैथवास ने बताया कि आरोपी आनंद मसीह, ईसा मसीह के धार्मिक गायक है और यूट्यूब पर उसका गाना सुनते सुनते उनसे नजदीकियां बढीं और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। शादी के बाद पता चला आनंद बेरोजगार है उसने तीसरे दिन से पीडिता को नौकरी करने पर मजबूर कर दिया। उसके द्वारा प्रताड़ित कर दहेज की मांग करने पर, पीडिता के परिजन हर महीने तीस हजार रुपए उसे देते रहे ।इसके बावजूद उसके पति और उसके परिवार वालो की प्रताड़ना कम नही हुई। इससे परेशान होकर वह बिलासपुर आकर महिला थाना में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट लिखाई। लेकिन महिला थाने की पुलिस पता नहीं क्यों..आरोपी को गिरफ्तार नही कर रही है। एक महीने बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की है। इस पर मजबूर होकर पीडिता श्वेता ने मामले की शिकायत विधायक शैलेष पांडे से की है ,विधायक शैलेष पांडे ने बताया कि उन्होंने एएसपी से बात की है और एक स्पेशल टीम बना कर आरोपी को गिरफ्तार कर पीडिता को न्याय दिलाने को कहा है। विधायक ने कहा कि जब पुलिस छोटे छोटे मामले में स्पेशल टीम बनाती है तो ये बड़ा मामला है। इसमे पुलिस जरूर कार्यवाई करेगी।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर11/12/2024कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रेल्वे ग्राउंड बिलासपुर में हुआ भव्य आयोजन….
- बिलासपुर10/12/2024बोदरी में सरकारी जमीनों पर अवैध बेजा कब्जा… सीएमओ पर कार्रवाई न करने और संरक्षण देने का आरोप… कलेक्टर से हुई शिकायत…
- Uncategorized10/12/2024पूर्व सेवादार पर करोड़ों की ठगी का आरोप… सिंधी समाज के लोगों ने कहा तांत्रिक क्रिया और शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा दे ऐंठ लिए रुपए… मामला पहुंचा थाना…
- बिलासपुर09/12/2024महाकुंभ में जाने बिलासपुर से जल्द मिलेगी भक्तों को ट्रेन… पूर्व विधायक शैलेष ने रेल महाप्रबंधक सेकी मुलाकात… कुलियों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा…