
बिलासपुर // शहर में हो रहे लगातार मोटर सायकल/स्कूटी चोरी के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा के द्वारा एक टीम गठित की गई थी जिस पर प्रार्थी योगेश यादव पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र 27 साल निवासी बालाजीपुरम कालोनी बसत बिहार लिंगियाडीह सरकण्डा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि रेल्वे इंस्टीट्यूट में व्यायामक करने आया था सुबह 6:40 बजे अपनी मोटर सायकल डिस्कवर क्रमांक सीजी 10 एनसी 0315 ब्लू कलर जिसका इंजन नम्बर इंस्टीट्यूट नार्थ रेल्वे के सामने खड़ी कर व्यायाम करने चला गया करीब एक घंटे बाद वापस आया तो देखा मोटर सायकल को अज्ञात चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भा.द वि. कायम कर पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिला कि एक हरे रंग का टीशर्ट पहना दददू साहू नामक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में घुम रहा है जो चोरी की है सूचना पर तोरवा पुलिस स्टाप के द्वारा आरोपी को तलाश हेतु टीम बनाकर रवाना किया गया जो बुधवारी बाजार मुड़ भट्टी झोपड़पट्टी अंदर लुकते छिपते मिला पूछताछ पर उसने चोरी गये उक्त मोटर सायकल के अलावा 1-2 माह पूर्व से लगातार मोटर सायकल,एक्टीवा प्लेजर, अलग-अलग स्थान अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी कर अलग-अलग स्थानों पर छुपा कर रखना बताया। बताये हुए स्तनों से 1/ एक होन्डा साईन लाल रंग 2/ एक स्कूटी हीरो मेस्ट्रो काला रंग 3/ एक एक्टीवा सफेद रंग 4/ एक हीरो प्लेजर स्कूटी काला रंग 5/ एक एक्टीवा काला रंग 6/ एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल 7/ एक एक्टीया काला कलर को आरोपी के निशानदेही पर अलग-अलग स्थानो से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त की गई है । टीप- थाना प्रभारी तोरवा उप निरीक्षक रमेश कुमार शर्मा, सउनि भरत लाल राठौर, सउनि राकेश कुमार टाण्डे, प्र0आर0 610 शोभित कुमार केवट, आरक्षक सत्य कुमार पाटले, रौनक पाण्डेय व थाना स्टाफ तोरवा का सराहनीय योगदान रहा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
