• Tue. Oct 21st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ रहे हैं आलू – प्याज़ के दाम – प्रकाशपुन्ज पाण्डेय…

रायपुर // समाजसेवी और राजनीतिक विश्लेषक प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने मीडिया के माध्यम से एक गंभीर समस्या को जनता के बीच रखते हुए कहा है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आलू – प्याज़ सहित सभी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। पहले से ही देशव्यापी लॉकडाउन के कारण महंगाई की मार पूरा देश झेल रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण पहले से ही देश में किराना के सामान, रोज़मर्रा की वस्तुओं और सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं और इस पर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लापरवाही और उनकी गलत नीतियों के कारण देश में कालाबाजारी अपनी चरम सीमा पर है।

प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने कहा कि अभी हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने ‘आवश्यक वस्तु अधिनियम’ से आलू – प्याज़ जैसे रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं को सूची से हटा दिया है। मतलब यह है कि मोदी सरकार के मुताबिक आलू – प्याज़ आवश्यक वस्तुओं में नहीं आता। ज्ञात हो कि, पिछले महीने सितंबर में संसद के दोनों सदनों में आवश्यक वस्तु (संशोधन) बिल (Essential Commodities Act) पास हो गया है। इसके पास होने के बाद अब अनाज, दलहन, आलू, प्याज़, खाद्य तेल जैसी चीजें, आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में नहीं हैं। दरअसल लोकसभा ने 15 सितंबर 2020 को आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को मंजूरी मिली थी।

उन्होंने कहा है यही कारण है कि अनाज, फल, सब्‍जी और खाद्य तेल के दामों में वृद्धि हो रही है क्योंकि इस पर कोई सरकारी नियंत्रण है ही नहीं। पहले इन वस्तुओं की अगर कोई जरूरत से ज्यादा भंडारण या कालाबाजारी करता था तो वह अपराध की श्रेणी में आता था और उस पर कानून के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई करने का प्रावधान था। लेकिन अब जो मोदी सरकार ने पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे भारत में यह जो नया कानून लाया है, इसके कारण खाद्य पदार्थों के दाम बढ़े हुए हैं क्योंकि इनकी खुलेआम व्यापारियों द्वारा कालाबाजारी की जा रही है जिस पर सरकार का कोई अंकुश ही नहीं है क्योंकि इसका कोई कानूनी प्रावधान है कि नहीं।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
सराफा उद्योग को नई नीति का तोहफा मिलेगा जल्द : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… कमल सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड गठन की रखी मांग… मुख्यमंत्री बोले – लोकहित से जुड़ा विषय, जल्द बनेगी नीति…
“समाजहित में तपस्या का दीपक थे काशीनाथ गोरे : डॉ. मोहन भागवत” “संघ के सरसंघचालक ने स्मारिका विमोचन समारोह में कहा – साधारण स्वयंसेवक ही समाज को असाधारण प्रेरणा देता है”
स्मारिका विमोचन पर बिलासपुर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह… काशीनाथ गोरे के योगदान को बताया अविस्मरणीय… भूपेश पर साधा निशाना… कहा मुझे छत्तीसगढ़ में रहने दो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *