रतनपुर :– लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पखवाड़ा के तहत पूरे प्रदेश में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर 2019 तक उनकी जयंती मनाई जाएगी । इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में इस बीच स सम्मान वृहद कार्यक्रम किया जाएगा तत्पश्चात समापन समारोह 10, 11 एवं 12 नवंबर 2019 को प्रदेश स्तरीय समापन समारोह रतनपुर महामाया धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कुर्मी समाज के नेता पहुंचेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ साथ पक्ष विपक्ष के नेता भी सम्मिलित होंगे जिसमें त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस भी सम्मिलित होंगे सभी स्व जाती विधायक भी मंचासीन रहेंगे । यह कार्यक्रम कुर्मी चेतना मंच बिलासपुर एवं रत्नेश्वर सर्व कुर्मी सेवा संस्थान रतनपुर के संयुक्त रूप में आयोजित है कुर्मी चेतना मंच के अध्यक्ष डॉ निर्मल नायक बीआर कौशिक डॉक्टर हेमंत कौशिक व एल के गहवई बिलासपुर के अलावा रतनपुर से मनोहर लाल चंदेल लखनलाल चंदेल लक्ष्मी कश्यप हरीश चंदेल रामाश्रय कश्यप लंबोदर कश्यप भानु प्रताप कश्यप रोहीत कौशिक बेलतरा डॉ महेंद्र कश्यप अनिल चंदेल सुकदेव कश्यप कृष्णकांत कश्यप सुरेश कौशिक विनय कश्यप मानिक लाल कश्यप मनोज कश्यप आदि स्वजातीय बंधु कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं लगातार समाज की बैठकर जारी है आज की बैठक शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर के नया धर्मशाला रतनपुर में हुआ जिसमें रतनपुर के अलावा आसपास के स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए यह जानकारी सुकदेव कश्यप ने दिया ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…