बिलासपुर // शहर के सिविल लाइन थाने में एक कांग्रेसी नेता को नेतागिरी करना भारी पड़ गया, मारपीट के आरोप में कुछ युवकों को थाने से छुड़वाने आए इस नेता की थाने में एक ना चली बल्कि थाना प्रभारी का आदेश मिलते ही एक आरक्षक ने उस नेता की हेकड़ी निकाल दी, और सीधे बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया, बेचारे नेता को शर्मिंदगी के मारे मुह छुपाना पड़ा और करते भी क्या पूरे थाने के सामने उनकी इज्जत की बखिया उधड़ गयी और होती भी क्यों न जिन को छुड़ाने आये थे उन्हें छुड़ा तो पाए नही और खुद को बेइज्जत होना पड़ा वो अलग ।
आपको बतादें बड़े नेताओ के आशीर्वाद से, थानों से अपराधियो की पैरवी कर, अक्सर आरोपियों को छुड़ाने के आदतन नेता को, थाना सिविल लाइन्स, बिलासपुर के टीआई शनिप रात्रे ने न केवल बाहर का रास्ता दिखाया, बल्कि तत्काल सम्बन्धित आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही भी कर, राजनीतिग्यो को यह सन्देश दिया है कि थाने में किसी दबाव में आकर काम नही करेगे, थाना नेताओ की मर्जी से नही चलेंगे ? थानों में राजनीतिक हस्तक्षेप अब बर्दाशत नही होगा ? इससे पहले बिलासपुर की जनता उदय किरण को भी याद करती रही है, उनकी कार्यशैली भी कुछ इसी चिर-परिचित अंदाज में हुआ करती थी जैसी SHO शनिप रात्रे ने अंजाम देकर जनता की अपेक्षाओं पर पूरा उतरने का अच्छा, प्रशंसनीय प्रयास किया है ! यदि सभी पुलिस अधिकारी इसी आचरण,व्यवहार का अनुशरण करे तो यह न केवल व्यापक जनहित का कल्याणकारी कार्य होगा, बल्कि ईमानदार पुलिस अधिकारी, जो दिल से चाहते है कि पीड़ितों को इंसाफ मिले? वो बिना किसी दबाव के न केवल अपने कर्तव्य निर्वहन को सुचारू रूप से कर पायेंगे, बल्कि सभी ईमानदार पुलिस अधिकारियों के प्रयास से अपराधों में व्यापक कमी आयेगी ! आज की घटना पर थाना प्रभारी शनिप रात्रे धन्यवाद के पात्र है की उन्होंने इस परम्परा की शुरुवात की, हमे उम्मीद है कि पुलिस महकमे के अन्य लोग भी व्यापक जनहित को देखते हुए, उनके इस आचरण का अनुशरण करेगे !
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…