• Fri. May 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

राष्ट्रीय स्तर के 4 हॉकी खिलाड़ियों की कार दुर्घटना में मौत, ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट खेलने पंहुचे थे खिलाड़ी

होशंगाबाद / होशंगाबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार के खिलाड़ियों की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गए है, यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर होशंगाबाद और इटारसी के बीच हुआ है ।घायलों को इलाज के किये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई ज रही है ।।

मिली जानकारी के अनुसार चारो मृतक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे जो ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट खेलने होशंगाबाद आये थे , इटारसी की ओर जाते वक़्त उनकी कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई , जिसमे चार लोगों की मौत हो गई कार में 7 लोग सवार थे जिनमें 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बतादे की टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आये खिलाडियों की रुकने की व्यवस्था इटारसी में के गयी थी सारे खिलाड़ी वही जा रहे थे कि रास्ते हादसे का शिकार हो गए ,ये सारे खिलाडी होशंगाबाद में चल रहे अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पंहुचे थे । सड़क हादसे में मरने वाले खिलाड़ियों की पहचान शाहनवाज खान इंदौर, आदर्श हरदुआ इटारसी, आशीष लाल जबलपुर, और अनिकेत ग्वालियर के रूप में हुई है । वही घायलों में साहिल चोरे, सोनू इटारसीऔर अक्षय अवस्थी है जिन्हें होशंगाबाद के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ये चारों खिलाडी एमपी एकेडमी भोपाल के खिलाडी थे । होशंगाबाद में हुए कल के मुकाबले में इनका मुकाबला सिवनी- जबलपुर से हुआ था ।। एमपी के सीएम कमलनाथ ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है उन्होंने कहा सरकार इन खिलाडिओ के परिवारों के साथ खड़ी है ।उनकी हरसंभव मदद की जाएगी

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed