रोटरी क्लब की मीटिंग में चंचल सलूजा को सिटी कोडिनेटर इलेक्ट तो पायल लाठ को चुना गया रोटरी क्वीन्स असिस्टेंट गवर्नर इलेक्ट…

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और असिस्टेंट गवर्नर ने रोटरी क्लब में ली मीटिंग…. चंचल बने सिटी कोडिनेटर इलेक्ट बिलासपुर तो पायल लाठ को रोटरी क्वीन्स असिस्टेंट गवर्नर इलेक्ट चुना गया..

बिलासपुर // छत्तीसगढ़ के न्यायाधानी बिलासपुर के रोटरी क्लब में बीते दिन जबलपुर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट सुनील फाटक 3261 और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अखिल मिश्रा इलेक्ट के साथ असिस्टेंट गर्वनर निर्मल सिंह परिहार इलेक्ट मीटिंग लेने पहुंचे। जहां उन्होंने रोटरी क्लब के भवन में वर्ष 2021- 22 के इलेक्ट प्रेसिडेंट सेक्रेटरी की मीटिंग लिया। इस दौरान बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले पांच क्लबों के अध्यक्ष और सचिव ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया। रोटरी क्लब, बिलासपुर रोटरी क्लब, रॉयल रोटरी क्लब, यूनाइटेड रोटरी क्लब, क्वींस रोटरी क्लब, मिड टाउन क्लब के अध्यक्ष और सचिवों के साथ गवर्नर ने आगे की रणनीतियों के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने रोटरी क्लब के चंचल सलूजा को सिटी कोऑर्डिनेटर बिलासपुर के रूप में चयनित किया तो वही रोटरी क्वींस के पूर्व अध्यक्ष पायल लाठ को रोटरी क्वीन्स असिस्टेंट गवर्नर के रूप में चयन कर आगे की जिम्मेदारी दी। बता दे कि चंचल सलूजा और पायल लाट लंबे समय से रोटरी क्लब से जुड़े हुए हैं और कोरोना काल के दौरान लगातार सेवा कार्यों में उन्होंने अपनी सहभागिता से समाज में रोटरी क्लब की एक अलग पहचान बनाई है। इस दौरान रोटरी क्वीन्स की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल सेक्रेटरी एकता विरानी ट्रेजरार श्रद्धा खंडूजा, बिलासपुर रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सचिव हमीदा सिद्दीकी, रॉयल क्लब के अमित पाल, अमितेश शुक्ला, सचिव मीडाउन के रूपेश श्रीवास्तव, यूनाइटेड क्लब के सुनील केडिया, प्रमोद अग्रवाल उपस्थित रहेें।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

छत्तीसगढ़ : राज्य प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला... राज्य शासन ने जारी किए आदेश...

Wed Feb 24 , 2021
रायपुर // छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है, जिसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को प्रशासनिक कसावट की दृष्टि से उनके स्थानांतर आदेश जारी किए है। इस सूची में 5 नगर निगम कमिश्नरो को भी पुरानी जगह से हटा कर नई पदस्थापना दी गई […]

You May Like

Breaking News