• Mon. Dec 23rd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

विधायक शैलेष पांडेय विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हुए शामिल…  छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद विप्र भवन जिर्णोउद्धार का किया लोकार्पण तो छ. ग. मुस्लिम विकास संघ द्वारा हाजियों का इस्तक़बालिया कार्यक्रम में की शिरकत… 

विधायक शैलेष पांडेय विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हुए शामिल… छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद विप्र भवन जिर्णोउद्धार का किया लोकार्पण… छ. ग. मुस्लिम विकास संघ बिलासपुर के द्वारा हाजियों का इस्तक़बालिया कार्यक्रम में की शिरकत…

बिलासपुर, अगस्त, 29/2022

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने रविवार को विधायक निधि से उन्नयननित विप्र भवन छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद बिलासपुर के प्रथम एवं द्वितीय तल जीर्णोद्धार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने तीज पर्व की बधाई दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला, संरक्षक बंशीलाल गौराहा, ईश्वर प्रसाद तिवारी, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती जयश्री शुक्ला हर्षिता पांडे संगीता शुक्ला अरविंद दीक्षित, हेमंत शर्मा, सुशील धर दीवान, अरुण तिवारी, नागेंद्र धर शर्मा, रामफल शर्मा, डॉक्टर प्रफुल्ल शर्मा, रविंद्र धर दीवान, चंद्र शेखर पांडे, अश्वनी मिश्रा, जितेंद्र उपाध्याय, अनिल तिवारी सुधा शर्मा संजय शर्मा सुष्मिता शर्मा अंकित गौराहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

छ. ग. मुस्लिम विकास संघ बिलासपुर के द्वारा हाजियों का इस्तक़बालिया कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेष पांडेय ने की शिरकत…

इस्तक़बालिया प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते क़ुरआन पढ़कर की। उसके बाद आये हुए मुख्यतिथि नगर विधायक शैलेष पाण्डेय, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद असलम खान अध्यक्ष छ. ग. राज्य हज कमेटी, एव विशेष अतिथि हाजी रफीक अहमदखान, शिव सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर शेख अययुब, सैय्यद अकबर बख्शी, शहजादी कुरैशी, अजरा ख़ान, रामा बघेल, भारत कश्यप, फिरोज कुरेशी, राधे भुत, राकेश शर्मा, जमील अहमद ने लगभग 60 हाजियो का इस्तक़बाल कर उन्हें मुबारकबाद दी ।

इस मुबारक मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेष पाण्डेय ने आए हुए सभी हाजी एव हज्जन साहिबा को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उपरवाला खुदा, भगवान, अल्लाह जिससे मोहब्बत करता है । उसे अपने घर बुलाता है । यह क्षड़ मेरे लिए बड़े गौरव का है ऐसे कार्यक्रम में आना मेरे लिए गौरव की बात है जो हाजी हज में गये थे वे किस्मत के धनी है । हज में जाना हज की प्रक्रिया से गुजरना बहुत बड़ी बात है मैं सभी हाजियो को मुबारकबाद देता हू ।

इस मुबारक मौके पर हाजी अतहर अली, हाजी आदम मेमन, हाजी इक़बाल खान, हाजी एस. ए. सईद, हाजी शेख सफी, हाजी फिरोज सिद्दीक़ी, हाजी मकदुम शाह, हाजी फिरोज खान, हाजी फरीद कुरैशी, हाजी शबाहत, हाजी फरहान, हाजी जान मोहम्मद, हाजी मजहर ख़ान, शाहिद मोहम्मद, ऐजाज़ परवेज़, आजम ख़ान, मो. तसलीम, शोहेल ख़ान, जमील क़ुरैशी एडवोकेट, रसीद बक्श, लाल मोहम्मद, सैय्यद सिकन्दर बादशाह, हज्जन आशिया क़ुरैशी, हज्जन आमना बेगम, रिजवाना ख़ान, शहला ख़ान उपस्थित थे।

कायस्थ समाज बिलासपुर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक-युवती परिचय एवं कायस्थ सम्मेलन में शामिल हुए नगर विधायक शैलेष पांडेय…

रविवार को कायस्थ समाज बिलासपुर के द्वारा देवकीनंदन सभागृह लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय विवाह योग्य युवक युवती परिचय एवं कायस्थ सम्मेलन में नगर विधायक शैलेष पांडेय शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया एवं कायस्थ सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए।

इस अवसर पर अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, गोवर्धन श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, राजेश वर्मा, शरद श्रीवास्तव, विनीता वर्मा, आकांक्षा श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

ज्येष्ठ नागरिक संघ ने वरिष्ठ जनों का किया सम्मान — शामिल हुए नगर विधायक शैलेष पांडेय…

वरिष्ठ जनो का अनुभव समाज का मार्गदर्शन करता है आपके अनुभव से हम अपनी गलतियाँ सुधारकर अपने जीवन को सफल कर सकते हे। उपरोक्त बातेँ ज्येष्ठ नागरिक संघ के 80 वर्षीय वरिष्ठ जनो और नवीन सदस्यों के अभिनँदन समारोह मे मुख्य अतिथि की आसँदी से नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने अपने उद्बबोधन मे कही। विधायक शैलेष पाण्डेय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारँभ किया।संघ की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गोवर्धन ने सभी वरिष्ठजनो के सम्मान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए संघ की एकजुटता पर बल दिया। अतिथियों ने संघ के मासिक बुलेटिन अनुभवम का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर डाँ.गिरधर शर्मा, चन्द्रकाँत अँधारे, रमेन्द्र किशोर प्रसाद, इँदर छाबड़ा, आनँद अग्रवाल, बँशीलाल गौरहा, चन्द्रप्रकाश देवरस, मनोहर बरसैंया, आर.बी.तिवारी, शरद राव खानखोजे, सुरेश कोन्हेर, भगवती प्रसाद दुबे बल्लू भैय्या, के.बी.सिह, दाऊराम रजक, कुलभूषण चोबे, पदमा खानखोजे, रामसेवक शर्मा, हरिशँकर पाण्डेय का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम मे हरीश मगर, आनँद दिघ्रस्कर, रमेश सोनी, डा.एस .एन.मिश्र, जमील अहमद, सुमन चतुर्वेदी, पार्वती दास, नत्थूलाल सोनी, डाँ.प्रदीप राही, महेश श्रीवास, डा .सुधाकर बिबे, अनिल दिवान, इन्द्रसेन अग्रवाल, अवतार सिंह, शैलेन्द्र गोवर्धन, रविकांत कोठारी, छेदीलाल तिवारी, सहित बडी सँख्या मे वरिष्ठ जन शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *