व्यापारी को झांसे में लेकर ठगी करने वाले 3 आरोपी लगे तारबाहर पुलिस के हाथ… एमपी के सागर से हुए गिरफ्तार… दलाल बन कम रेट में प्याज देने का लालच देकर की 85 हजार से अधिक की धोखाधड़ी…
बिलासपुर, दिसंबर, 18/2021
व्यापार विहार के एक व्यापारी से एमपी सागर जिले के 3 लोगो ने दलाल बन कर बाजार से कम कीमत में प्याज दिलाने का लालच देकर व्यापारी से एक ट्रक प्याज का एडवांस लेकर चंपत हो गए माल भेजने के नाम टालमटोल करते रहे। प्रार्थी कि
शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एमपी के सागर जिले से 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार विनोबा नगर निवासी मोहन मोटवानी जो कि आलू प्याज के विक्रेता है उन्होंने 14 दिसम्बर को थाने में शिकायत की थी कि मध्यप्रदेश के सागर जिले के 3 लोगो ने दलाल बनकर प्रार्थी को बाजार से कम रेट में प्याज दिलाने की बात कही और माल कम है इसलिए जल्दी आर्डर बुक करवाने के लिए कहने लगे आरोपियों ने प्रार्थी से एक ट्रक प्याज भेजने का सौदा कर लिए और एडवांस में 86 हजार 5 सौ जमा करा लिए। सौदा तय होने पर प्रार्थी द्वारा पेमेंट कर दिया गया। आरोपियों ने अगले दिन ट्रक बिलासपुर पहुंचने की बात कही परंतु अगले दिन जब ट्रक प्रार्थी के दुकान नहीं पहुंचा तो प्रार्थी ने आरोपियों से संपर्क किया गया जो आरोपियों द्वारा प्रार्थी को लगातार गोलमोल जवाब देने लगे और माल भेजने में आनाकानी करने लगे
प्रार्थी को लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है प्रार्थी ने तत्काल थाना में शिकायत की जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में टीम बना कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई।

टीम को सागर भेजा गया जहां आरोपी के गांव पहुंचकर उनके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपी अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया पूछताछ में सभी आरोपियों ने पहले पुलिस को गुमराह करते रहे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध कबुल कर लिए आरोपियों ने बताया की सभी मिलकर व्यापारी को प्याज भेजने के नाम से एडवांस में पैसा मंगा कर धोखाधड़ी कर पैसे लेना चाहते थे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया। पूरी कार्यवाही में थाना तारबाहर से उप
निरीक्षक मिलन सिंह, प्रधान आरक्षक सूरज सिंह, आरक्षक दीपक,का विशेष योगदान रहा।
पकड़े गए आरोपी..
1- नरेश पटेल उर्फ अनिल पिता दयाराम
पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी जिला,
सागर मध्य प्रदेश
2- अंकित पटेल पिता दयाराम पटेल उम्र
19 वर्ष जिला,सागर मध्य प्रदेश
3- महेंद्र पटेल पिता दयाराम पटेल 18
वर्ष जिला,सागर मध्य प्रदेश
Author Profile
Latest entries
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….